ETV Bharat / state

सुकमा में 3 नक्सली गिरफ्तार, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद

सुकमा पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने तीन नकसलियों को गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Sep 16, 2019, 7:22 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 7:47 PM IST

सुकमा में 3 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने तीन नकसलियों को गिरफ्तार किया है

रविवार को थाना कोंटा से CRPF और DRG के संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए ग्राम कन्हाईगुड़ा, बेलबोच्चा की ओर रवाना हुए थे. इस दौरान ग्राम कन्हाईगुड़ा के पास तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें : दुर्ग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज बोले - खत की सच्चाई पर हो रही है जांच

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मुचाकी एर्रा (DAKMS सदस्य), माड़वी देवा (मिलिशिया सदस्य, कोत्ताचेरू) और हिड़मा (जनमिलिशिया सदस्य, गेर्रापाड़) के रूप में हुई है. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, बिजली वायर और नक्सली पाम्पलेट बरामद किया गया है.

सुकमा : जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षा बलों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है. सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

पुलिस ने तीन नकसलियों को गिरफ्तार किया है

रविवार को थाना कोंटा से CRPF और DRG के संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन और नक्सलियों की धरपकड़ के लिए ग्राम कन्हाईगुड़ा, बेलबोच्चा की ओर रवाना हुए थे. इस दौरान ग्राम कन्हाईगुड़ा के पास तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया.

पढ़ें : दुर्ग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी पर गृहमंत्री ताम्रध्वज बोले - खत की सच्चाई पर हो रही है जांच

भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान मुचाकी एर्रा (DAKMS सदस्य), माड़वी देवा (मिलिशिया सदस्य, कोत्ताचेरू) और हिड़मा (जनमिलिशिया सदस्य, गेर्रापाड़) के रूप में हुई है. नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर, बिजली वायर और नक्सली पाम्पलेट बरामद किया गया है.

Intro:सुकमा में तीन नक्सली आरोपी गिरफ्तार

सुकमा. जिला में उन्मूलन अभियान के तहत सुरक्षाबालों में तीन नक्सलियों ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई। सभी नक्सली आरोपियों को सोमवार को न्यायालय सुकमा के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार 15 सितंबर को थाना कोंटा से सीआरपीएफ एसी. श्री प्रहलाद के हमराह 217 वाहिनी सीआरपीएफ एवं प्र.आर. पण्डा कन्ना के हमराह डीआरजी का संयुक्त बल एरिया डोमिनेशन व नक्सली आरोपियों की धरपकड़ हेतु ग्राम
कन्हाईगुड़ा, बेलबोच्चा की ओर रवाना हुये थे। इस दौरान ग्राम कन्हाईगुड़ा के पास तीन नक्सली आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
Body:क्शगिरफ्तार नक्सलीयों की पहचान मुचाकी एर्रा (डीएकेएमएस सदस्य) उम्र 27 वर्ष, माड़वी देवा (मिलिशिया सदस्य, कोत्ताचेरू) उम्र 22 वर्ष और हिड़मा(मिलिशिया सदस्य, गेर्रापाड़) उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई। पकड़े गये नक्सली आरोपी
मुचाकी एर्रा के प्लास्टिक थैला को चेक करने पर 5 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर लगभग 05 मीटर, 10 मीटर बिजली वायर व 08 नग नक्सली पाम्पलेट बरामद हुआ। वहीं माड़वी देवा के प्लास्टिक थैला को चेक करने पर 04 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर लगभग 05 मीटर, एवरेडी पेन्सिल बैटरी 12 नग एवं माड़वी हिड़मा के प्लास्टिक थैला को चेक करने पर 04 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर 05 मीटर बरामद किया गया। उक्त नक्सलियों के पास से
विस्फोट पदार्थ पाये जाने से सभी आरोपियों के विरूद्ध थाना कोंटा में अप.क्र 21/19 धारा 34 भादवि. 4 (ख) वि.प.अधि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। Conclusion:सुकमा
Last Updated : Sep 16, 2019, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.