सुकमा: पुलिस ने एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली की पहचान गोगुण्डा रेंज कमेटी अंतर्गत सीएनएम कमांडर हेमला हड़मा के रूप में हुई है, जिस पर 2017 में गोगुण्डा के डंगिनपारा के रहने वाले सोड़ी भीमा की हत्या में शामिल होने का आरोप है.
मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर DRG की टीम रोड ओपनिंग और नक्सल गस्त के लिए रवाना हुई थी. इस दौरान बोदागुड़ा चौक में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया. पुलिस की पूछताछ और आत्मसमर्पित नक्सलियों की पहचान कराए जाने पर व्यक्ति की पहचान हेमला हड़मा सीएनएम कमांडर के रूप में हुई.
न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया आरोपी
बता दें कि हेमला हड़मा ने 4 अप्रैल 2017 को केरलापाल में एक बुजुर्ग व्यक्ति सोड़ी भीमा उर्फ बोरा की धारदार छूरी से गला रेतकर हत्या की थी. इस घटना में दो अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आई है. पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है. फिलहाल आरोपी को सुकमा न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है.