सुकमा: जिंदगी के अंतिम पड़ाव में भी बुजुर्गों की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें नहीं मिल पा रहा है. सरपंच और सचिव के गैर जिम्मेदाराना रवैए की वजह से बुजुर्ग पेंशन के लिए भटकने को मजबूर हैं.
गोंगला पंचायत के बुजुर्गों को एक साल से पेंशन नहीं मिल रही है. वे कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं. कोई सुनवाई न होने पर बुजुर्ग जिला कार्यालय के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं. मंगलवार को गोंगला पंचायत के कई बुजुर्ग महिला और पुरुष जिला कार्यालय कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे थे.
कलेक्टर से लगाई है गुहार
बुजुर्गों के अनुसार पेंशन के लिए कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगा चुके हैं. आलम ये है कि, आश्वासन कर अलावा उन्हें अब तक कुछ नहीं मिला. इसीलिए वे सभी कलेक्टर से पास अपनी समस्या लेकर पहुंचे हैं.