सुकमा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को नक्सलियों ने सुकमा के कुकनार इलाके में सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. सड़क निर्माण में 2 जेसीबी और हाईवा लगे हुए थे. नक्सलियों ने सभी वाहनों को आग लगा दिया है.
राजनांदगांव: बुजुर्ग की हत्या, तफ्तीश में जुटी पुलिस
-
Chhattisgarh: Naxals have set ablaze 6 vehicles including 2 JCBs engaged in road construction in Kukanar area of Sukma district, yesterday. pic.twitter.com/3s9mT9CgcM
— ANI (@ANI) June 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Chhattisgarh: Naxals have set ablaze 6 vehicles including 2 JCBs engaged in road construction in Kukanar area of Sukma district, yesterday. pic.twitter.com/3s9mT9CgcM
— ANI (@ANI) June 25, 2020Chhattisgarh: Naxals have set ablaze 6 vehicles including 2 JCBs engaged in road construction in Kukanar area of Sukma district, yesterday. pic.twitter.com/3s9mT9CgcM
— ANI (@ANI) June 25, 2020
सुकमा के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम जारी था. इसके तहत भारी वाहन भी वहां पहुंचाए गए थे. बुधवार को सड़क निर्माण का काम खत्म होने के बाद शाम को सभी वाहन वहीं खड़े किए गए थे. जिसे दर्जनभर से ज्यादा नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.
भारी मात्रा में नक्सली कैंप से किया था विस्फोटक बरामद
बुधवार को नारायणपुर जिले में डीआरजी और एसटीएफ की टीम ने अबूझमाड़ के जंगल में नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त कर दिया है. नक्सलियों के कैंप से बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था. जवानों ने कैंप से नक्सलियों के हथियार, गोला-बारूद, IED के साथ रॉकेट लॉन्चर भी बरामद किया था. डेगलपुट्ठी कैंप के पास पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली कैंप छोड़ भाग खड़े हुए. कैंप में जब पुलिस पार्टी ने सर्चिंग शुरू की, तो नक्सलियों के हथियारों का जखीरा नजर आया. नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके को नक्सली बारिश के दिनों में अपना सबसे बड़ा सेफ जोन मानते हैं. यहां दुर्गम पहाड़ियों और बड़े नदी-नालों में पानी भरने के कारण कई इलाके टापू में तब्दील हो जाते हैं.
सुरक्षाबलों ने रॉकेट लॉन्चर, मोर्टार, हैंड ग्रेनेड, प्रेशर कुकर बम, वॉकी टॉकी, एयरगन, नक्सली साहित्य सहित भारी मात्रा में राशन, कपड़े बरामद किए हैं. बारिश से पहले नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी कामयाबी नक्सलियों को एक बड़ा नुकसान है.