ETV Bharat / state

नक्सलियों ने मुठभेड़ को बताया फर्जी, जवानों पर 4 लोगों को बंधक बनाने का आरोप

सुरक्षाबलों ने एक लाख के एक इनामी नक्सली को मार गिराने का दावा किया था. जिसपर दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मंगड़ू ने एक बयान जारी कर मुठभेड़ को फर्जी बताया है.

author img

By

Published : Jul 2, 2019, 11:08 AM IST

Updated : Jul 2, 2019, 2:07 PM IST

बरामद सामान

सुकमा: मुरलीगुड़ा और एतकल के जंगलों में हुई मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है. दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मंगड़ू ने एक बयान जारी करते मुठभेड़ को फर्जी बताया है. हालांकि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सली से एक हथियार बरामद होने का दावा किया है.

नक्सलियों ने मुठभेड़ को बताया फर्जी

दरअसल, गुरुवार को सुकमा के मुरलीगुड़ा और एतकल के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक लाख के एक इनामी नक्सली को मार गिराने का दावा किया था. जिसपर आज दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव मंगड़ू ने एक बयान जारी कर मुठभेड़ को फर्जी बताया है. बयान में दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव मंगड़ू ने सुरक्षाबलों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बुधवार को धान कुटाई करना गए ग्रामीण बुधु को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया और अगले दिन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. सचिव मंगड़ू ने सुरक्षाबलों पर चार और लोगों को पकड़ने का भी आरोप लगाया है.

धान कुटाई के लिए गया था बुधु
बयान के मुताबिक जिनेतोंग का रहने वाला वंजाम बुधु बुधवार को धान कुटाई के लिए एतकल गया था. जहां से सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया और अगले दिन गुरुवार को सुबह 4.30 बजे मुरलीगुड़ा कैंप के पास गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने जंगल में एनकाउंटर में मार गिराने की कहानी बनाकर बुधु के पास से हथियार बरामद होने की बात कही है.

कवासी लखमा पर झूठ बोलकर वोट लेने का आरोप
नक्सलियों ने लिखा है कि पुलिस गुरुवार को गोमपाड़ के रहने वाला मड़कम देवा की मां के अंतिम संस्कार में जुटे मड़कम सुक्का, वंजाम गंगा, माड़वी मासा और किंद्ररेलपाड़ निवासी दिरदो मुड़ा को भी पकड़कर मुरलीगुड़ा कैंप ले गई है और उन पर नेटवर्क में शामिल होने का दबाव बना रही है. नक्सलियों ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा पर भी विधानसभा चुनाव के दौरान झूठे वादे करने, जल-जंगल और जमीन उद्योगपतियों को बेचने का आरोप लगाया है.

सुकमा: मुरलीगुड़ा और एतकल के जंगलों में हुई मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है. दक्षिण बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मंगड़ू ने एक बयान जारी करते मुठभेड़ को फर्जी बताया है. हालांकि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मारे गए नक्सली से एक हथियार बरामद होने का दावा किया है.

नक्सलियों ने मुठभेड़ को बताया फर्जी

दरअसल, गुरुवार को सुकमा के मुरलीगुड़ा और एतकल के जंगलों में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें सुरक्षाबलों ने एक लाख के एक इनामी नक्सली को मार गिराने का दावा किया था. जिसपर आज दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव मंगड़ू ने एक बयान जारी कर मुठभेड़ को फर्जी बताया है. बयान में दक्षिण बस्तर डिविजन कमेटी के सचिव मंगड़ू ने सुरक्षाबलों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बुधवार को धान कुटाई करना गए ग्रामीण बुधु को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया और अगले दिन गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. सचिव मंगड़ू ने सुरक्षाबलों पर चार और लोगों को पकड़ने का भी आरोप लगाया है.

धान कुटाई के लिए गया था बुधु
बयान के मुताबिक जिनेतोंग का रहने वाला वंजाम बुधु बुधवार को धान कुटाई के लिए एतकल गया था. जहां से सुरक्षाबलों ने उसे पकड़ लिया और अगले दिन गुरुवार को सुबह 4.30 बजे मुरलीगुड़ा कैंप के पास गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस ने जंगल में एनकाउंटर में मार गिराने की कहानी बनाकर बुधु के पास से हथियार बरामद होने की बात कही है.

कवासी लखमा पर झूठ बोलकर वोट लेने का आरोप
नक्सलियों ने लिखा है कि पुलिस गुरुवार को गोमपाड़ के रहने वाला मड़कम देवा की मां के अंतिम संस्कार में जुटे मड़कम सुक्का, वंजाम गंगा, माड़वी मासा और किंद्ररेलपाड़ निवासी दिरदो मुड़ा को भी पकड़कर मुरलीगुड़ा कैंप ले गई है और उन पर नेटवर्क में शामिल होने का दबाव बना रही है. नक्सलियों ने उद्योग मंत्री कवासी लखमा पर भी विधानसभा चुनाव के दौरान झूठे वादे करने, जल-जंगल और जमीन उद्योगपतियों को बेचने का आरोप लगाया है.

Intro:नक्सलियों का आरोप, धान कुटाई करने गये ग्रामीण को फोर्स ने मारी गोली...

लसुकमा. गुरूवार को कोंटा थानाक्षेत्र के मुरलीगुड़ा और एतकल के जंगल में हुए मुठभेड़ को नक्सलियों ने फर्जी बताया है। माओवादियोंं की दक्षिण बस्तर डीविजन कमेटी के सचिव मंगडू की ओर से रविवार को प्रेस बायान में यह आरोप लगाया है। नक्सली सचिव मंगडू के अनुसार पुलिस ने जिसे नक्सली बताकर मुठभेड़ में मार गिराने का दावा कर रही है वह वास्तव में धान कुटाई के लिए एतकाल गांव गया था।

बयान के मुताबिक जिनेतोंग निवासी वंजाम बुधु बुधवार को धान कुटाई के लिए एतकल गया था। यहां से उसे जवानों ने पकड़ा और अगले दिन गुरुवार सुबह 4.30 बजे मुरलीगुड़ा कैंप के पास गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद पुलिस ने जंगलों में एनकाउंटर में मार गिराने की कहानी बनाकर बुधु के पास से हथियार बरामद होने की बात कही।

नक्सलियों ने बयान में लिखा है कि पुलिस गुरुवार को गोमपाड़ निवासी मड़कम देवा की मां के अंतिम संस्कार में जुटे मड़कम सुक्का, वंजाम गंगा, माड़वी मासा और किंद्ररेलपाड़ निवासी दिरदो मुड़ा को पकड़कर फोर्स मुरलीगुड़ा कैंप ले गई है और उन पर नेटवर्क में शामिल होने का दबाव बना रही है।

पर्चे में कवासी लखमा पर विधानसभा चुनाव के दौरान झूठे वादे करने और जल-जंगल और जमीन उद्योगपतियों को बेचने का आरोप लगाया है। Body:Fake EncounterConclusion:Fake encounter
Last Updated : Jul 2, 2019, 2:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.