सुकमा: नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर के आरोप में दो ग्रामीणों को जनअदालत लगाकर हत्या कर दी है. दोनों ग्रामीण कोंटा ब्लॉक के रहने वाले थे जिनका नाम पोडियम बलराम और कोवासी गंगा बताया जा रहा है.
मारे गए शख्स का नाम पोडियम बलराम और कोवासी गंगा है, जो 2013 से गांव छोड़ चुका था. तभी से नक्सली इनपर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर लगातार इनकी खोजबीन कर रहे थे. कुछ दिन पहले दोनों अपने गांव आए हुए थे. जिसकी सूचना मिलने पर नक्सलियों ने 17 नवंबर की देर रात दोनों युवकों को घर से अगवा कर लिया और दूसरे दिन गांव में जनअदालत लगाकर उनकी हत्या कर दी. इस घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. इस कायराना करतूत को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है.
पढ़ें: बीजापुर: गंगालूर में पुलिस जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
एक जवान की हुई थी हत्या
पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली लोगों में दहशत फैलाने के लिए लगातार किसी न किसी कायराना करतूत को अंजाम देने में लगे हुए हैं. इससे पहले भी नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सीएएफ के पायनियर प्लाटून में पदस्थ जवान की हत्या कर दी थी. जवान की हत्या के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, नक्सलियों ने 5 दिन पहले जवान का अपहरण किया था. 5 दिन तक जवान का कुछ पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद जवान की हत्या कर शव को गंगालूर-बीजापुर मार्ग पर बीच सड़क पर फेंक दिया.