सुकमा: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर अपने मंसूबों को अंजाम देते हुए युवक की हत्या कर दी. केरलापाल एरिया कमेटी ने पुलिस मुखबिरी के शक में फुलबगड़ी थाना क्षेत्र में युवक की हत्या कर दी.
![Naxalites killed youth on charges of informing in Sukma](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6709482_764_6709482_1586334812386.png)
युवक बड़ेसट्टी के सिगानपारा का रहने वाला था. युवक की हत्या के बाद नक्सलियों ने देर रात शव को गांव में फेंक दिया. शव के पास पर्चे भी मिले, जिसमें पुलिस को सूचना देकर फायरिंग करवाने का आरोप लगाते हुए जनअदालत में मौत की सजा देने की बात कही गई थी. यह पर्चे केरलापाल एरिया कमेटी ने जारी किए थे.