ETV Bharat / state

Sukma: नक्सलियों ने युवक को मौत के घाट उतारा, पुलिस मुखबिरी का लगाया आरोप - बस्तर संभाग के सुकमा

बस्तर संभाग के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक युवक की हत्या कर दी. युवक की मौत के बाद उसके परिवार में मातम छाया है. नक्सलियों ने युवक पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने घटनास्थल पर पर्चे भी फेंके हैं. Naxalites killed youth in Sukma

Naxalites killed youth in Sukma
नक्सलियों ने की युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 29, 2023, 2:09 PM IST

नक्सलियों ने की युवक की हत्या

सुकमा: मृतक की मां ने बताया कि "मंगलवार रात 8 बजे खाना खाकर परिवार के 4 सदस्य घर में सोए हुए थे. इसी दौरान 4 नक्सली उनके घर पहुंचे. नक्सली युवक को घर से कुछ दूर ले गए. फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी." नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने हत्या के बाद घटनास्थल पर पर्चा भी फेंका है. इस पर्चे में भेज्जी थाना क्षेत्र के ओन्धेरपारा निवासी मड़कम राजू पर 3 साल से पुलिस मुखबिरी का काम करने का आरोप लगाया गया है.

हत्या में कोंटा एरिया कमेटी का हाथ: नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी के इस पर्चे में नक्सलियों ने मुखबिरी का काम छोड़ने के लिए चार पांच बार समझाइश भी देने की बात कही है. लेकिन मड़कम राजू ने मुखबिरी का काम नहीं छोड़ा, बल्कि भेज्जी थाना प्रभारी के साथ संबंध मजबूत किए. इसके बाद नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने मौत का फरमान सुनाया और मड़कम राजू की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: Naxalites in Narayanpur: नारायणपुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर के सोलर पैनल में लगाई आग

नक्सलियों ने मृतक के छोटे भाई को दी धमकी: हत्या के बाद मृतक मड़कम राजू के छोटे भाई मड़कम रमेश को भी गंभीर चेतावनी देने की बात कही गई है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वापस जंगल की ओर चले गए. इधर सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. हालांकि घटना को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

नक्सलियों ने की युवक की हत्या

सुकमा: मृतक की मां ने बताया कि "मंगलवार रात 8 बजे खाना खाकर परिवार के 4 सदस्य घर में सोए हुए थे. इसी दौरान 4 नक्सली उनके घर पहुंचे. नक्सली युवक को घर से कुछ दूर ले गए. फिर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी." नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी ने हत्या के बाद घटनास्थल पर पर्चा भी फेंका है. इस पर्चे में भेज्जी थाना क्षेत्र के ओन्धेरपारा निवासी मड़कम राजू पर 3 साल से पुलिस मुखबिरी का काम करने का आरोप लगाया गया है.

हत्या में कोंटा एरिया कमेटी का हाथ: नक्सलियों की कोंटा एरिया कमेटी के इस पर्चे में नक्सलियों ने मुखबिरी का काम छोड़ने के लिए चार पांच बार समझाइश भी देने की बात कही है. लेकिन मड़कम राजू ने मुखबिरी का काम नहीं छोड़ा, बल्कि भेज्जी थाना प्रभारी के साथ संबंध मजबूत किए. इसके बाद नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने मौत का फरमान सुनाया और मड़कम राजू की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें: Naxalites in Narayanpur: नारायणपुर में नक्सलियों ने मोबाइल टावर के सोलर पैनल में लगाई आग

नक्सलियों ने मृतक के छोटे भाई को दी धमकी: हत्या के बाद मृतक मड़कम राजू के छोटे भाई मड़कम रमेश को भी गंभीर चेतावनी देने की बात कही गई है. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली वापस जंगल की ओर चले गए. इधर सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबल के जवानों को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. हालांकि घटना को लेकर पुलिस के अधिकारियों ने फिलहाल आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.