सुकमा : जिले के पेंटा गांव के सहायक आरक्षक वेट्टी भीमा को अगवा कर कुछ लोगों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी. मृतक आरक्षक की पत्नी का कहना है कि रात में 5-6 लोग घर में घुसकर उसके पति को उठाकर ले गए. घर से कुछ ही दूरी पर उनकी हत्या की गई. इधर SDOP ने नक्सलियों के द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई है.
घर से 50 मीटर दूर की गई हत्या
आरक्षक की पत्नी ने बताया कि रात करीब 10 बजे कुछ लोगों ने उनके घर का दरवाजा खटखटाया. लोगों की आवाज सुनकर उनके पति ने खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश की. तब तक तक वे लोग अंदर आ चुके थे. उन्होंने आरक्षक की पत्नी से ट्रैक्टर की चाबी मांगी. ट्रैक्टर वहां मौजूद नहीं होने पर वे बाइक की चाबी लेकर निकले और उनके पति को अपने साथ ले गए. घर से 50 मीटर की दूरी पर तेंदू पेड़ के नीचे उन्होंने आरक्षक की हत्या कर दी.
बीजापुर के पालनार से अपहृत एएसआई मुरली ताती की नक्सलियों ने की हत्या
मामले की जांच जारी
SDOP अखिलेश कौशिक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति के साथ मारपीट की जा रही है. मौके पर पहुंचने पर वहां सहायक आरक्षक वेट्टी भीमा की लाश मिली. शव पर चोट के कई निशान हैं. लाश का पोस्टमॉर्टम कर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है. SDOP ने कहा कि नक्सली वारदात की बात से इनकार नहीं किया जा सकता है. चूंकि लाश गांव के बीच में मिली है, तो आपसी रंजिश भी हो सकती है. FIR दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है.
नक्सलियों ने की थी ASI की हत्या
पिछले महीने बीजापुर गंगालूर थाना क्षेत्र के पालनार से एएसआई मुरली ताती का अपहरण कर नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. अपहरण के तीन दिन बाद नक्सलियों ने मुरली ताती की हत्या कर शव सड़क पर फेंक दिया था. अपहरण के बाद नक्सली तीन दिनों तक उसे अपने साथ घुमाते रहे, बाद में जन अदालत लगाकर जवान की हत्या कर दी.