सुकमा: शहर के लगे मलकानगिरी और पुसामीपारा के सुपनार के पास सहायक आरक्षक का शव बरामद हुआ है. मृतक सहायक आरक्षक का नाम रामनिवास बताया जा रहा है. बता दें कि देर शाम पुलिस लाइन में होने वाली गिनती में जवान शामिल था.
शव के पास बोलेरो वाहन क्रमांक CG 18 L 4544 भी खड़ी है. पुलिस ने नक्सल घटना से इंकार करते हुए घटना को आपसी रंजिश बताया है. यह भी बताया जा रहा है कि वारदात को कहीं दूसरी जगह अंजाम देने के बाद शव को बाइपास के पास फेंका गया है.
लोगों ने देखी लाश
शुक्रवार की सुबह बाइपास सड़क की किनारे लोगों ने शव को देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.