सुकमा: किस्टाराम के कासाराम के पास नक्सलियों ने पालोड़ी कैंप पर UBGL दागे. घटना के बाद दोनों ओर से करीब आधा घंटे तक फायरिंग हुई. मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले. सर्चिंग के दौरान जवानों ने मौके से विस्फोटक सामग्री बरामद की है. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 'मुठभेड़ में कोई हताहात नहीं हुआ है.
नक्सलियों ने की फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को किस्टाराम के कासाराम के पास नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर किस्टाराम थाना और पालोड़ी कैंप से CRPF 212, कोबरा 208, STF और DRG की टीम रवाना हुई थी. इस दौरान कासाराम गांव के पास जंगल में घात लगाए नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी.
सर्चिंग के लिए निकली थी टीम
सुरक्षाबलों ने नक्सली हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया, जिसके बाद जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली वहां से भाग खड़े हुए. बता दें कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर किस्टाराम और पालोड़ी से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम निकली थी. जिस दौरान कासाराम के पास नक्सलियों से उनकी मुठभेड़ हो रही थी. बता दें कि मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.