ETV Bharat / state

नक्सलियों ने पर्चा जारी कर तिम्मापुरम मुठभेड़ को बताया फर्जी

सुकमा जिले में नक्सलियों ने पर्चा जारी कर सुरक्षाबलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नक्सलियों ने मुठभेड़ के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को मारने का आरोप लगाया है.

नक्सली पर्चा
नक्सली पर्चा
author img

By

Published : Dec 15, 2019, 11:27 AM IST

सुकमा: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा जारी किया है. नक्सल प्रवक्ता विकास ने पर्चा जारी कर 12 दिसंबर को चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम के जंगल में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है. नक्सली नेता ने मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों को ग्रामीण बताया है. साथ ही पुलिस पर ग्रामीणों के घर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है.

नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि सुरक्षा बल जिसे नक्सली बता रही है वो दोनों ग्रामीण है, जिसका नाम सोढ़ी नंदा और मड़कम हिड़मा है. मुठभेड़ के वक्त सोढ़ी खेत में धान काटने गया था. वहीं मड़कम हिड़मा को घर से उठाकर हत्या की गई है.

एसपी ने आरोपों को ठहराया फर्जी
एसपी शलभ सिन्हा ने इसे नक्सलियों की चाल कहा है. उनका कहना है कि नक्सली हमेशा मुठभेड़ के बाद इस तरह के बयान जारी करते हैं. सभी आरोप झूठे हैं. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान दोनों नक्सलियों को मार गिराया है.

सुकमा: जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर पर्चा जारी किया है. नक्सल प्रवक्ता विकास ने पर्चा जारी कर 12 दिसंबर को चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम के जंगल में हुए मुठभेड़ को फर्जी बताया है. नक्सली नेता ने मुठभेड़ में मारे गए दोनों नक्सलियों को ग्रामीण बताया है. साथ ही पुलिस पर ग्रामीणों के घर लूटपाट करने का भी आरोप लगाया है.

नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि सुरक्षा बल जिसे नक्सली बता रही है वो दोनों ग्रामीण है, जिसका नाम सोढ़ी नंदा और मड़कम हिड़मा है. मुठभेड़ के वक्त सोढ़ी खेत में धान काटने गया था. वहीं मड़कम हिड़मा को घर से उठाकर हत्या की गई है.

एसपी ने आरोपों को ठहराया फर्जी
एसपी शलभ सिन्हा ने इसे नक्सलियों की चाल कहा है. उनका कहना है कि नक्सली हमेशा मुठभेड़ के बाद इस तरह के बयान जारी करते हैं. सभी आरोप झूठे हैं. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान दोनों नक्सलियों को मार गिराया है.

Intro:तिम्मापुरम मुठभेड़ को नक्सलियों ने बताया फ़र्ज़ी

सुकमा. बाईट 12 दिसंबर को चिंतलनार थाना क्षेत्र के तिम्मापुरम के जंगल मे हुए मुठभेड़ को नक्सलियों ने फ़र्ज़ी बताया है. नक्सल प्रवक्ता विकास ने जारी पर्चे में इस बात का उल्लेख किया है. नक्सली नेता के अनुसार मुठभेड़ में मारे गए दोनो ग्रामीण थे. पुलिस पर फ़र्ज़ी मुठभेड़ के साथ ग्रामीणों के घर से लूटपाट का आरोप लगाया है.

Body:नक्सली नेता विकास द्वारा जारी पर्चे में लिखा है कि सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के नाम पर निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की है. पुलिस जिसे नक्सली बता रही है दोनों ग्रामीणों में से एक सोढ़ी नंदा धान काटने गया खेत गया था और दूसरा मड़कम हिड़मा को घर से उठाकर हत्या की गई.Conclusion:एसपी शलभ सिन्हा ने इसे नक्सलियों की चाल कहा है. उनका कहना है कि नक्सली महेशा मुठभेड़ के बाद इस तरह के बयान जारी करते हैं. सभी आरोप झूठे हैं. जवानों ने मुठभेड़ के दौरान दोनों नक्सलियों को मार गिराया है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.