सुकमा : पड़ोसी राज्य तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के एक नेता एन श्रीनिवास राव का नक्सलियों ने अपहरण कर लिया है. बताया जा रहा है नक्सली अपहरण के बाद श्रीनिवास राव को छत्तीसगढ़ लेकर आ गए हैं.
बताया जा रहा है कि कोठुर गांव में 10 से 15 लोग टीआरएस नेता के घर पहुंचे, जिनमें से 3 के पास हथियार भी थे. इस दौरान श्रीनिवास के पत्नी और बेटे ने नक्सलियों का विरोध किया, जिस पर उनके साथ भी मारपीट की गई.
तेलंगाना पुलिस का कहना है कि, 'अगवा नेता का स्थानीय ग्रामीणों के साथ जमीन को लेकर विवाद था, इसी विवाद के चलते उसके अपहरण की भी संभावना जताई जा रही है. सूत्रों को हवाले से खबर मिल रही है कि, 'टीआरएस नेता को छत्तीसगढ़ के चेरला इलाके में रखा गया है. ये इलाका सुकमा और बीजापुर के बीच घने जंगल में मौजूद है, जो नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. बता दें कि 2012 में सुकमा के तत्कालीन कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन को भी अगवा करने के बाद इसी इलाके के आसपास रखा गया था.