सुकमा: छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा कभी अपने बयानों तो कभी अपने अंदाज को लेकर सुर्खियों में बन रहते हैं. कवासी लखमा एक बार फिर अपने अंदाज में लोक नृत्य करके चर्चा में हैं. वे अपने गृह ग्राम नागारास में नवाखाई त्योहार में आदिवासी परंपरा के तहत ढोल की थाप पर नाचते दिखे.
इस दौरान मंत्री कवासी लखमा आदिवासियों के आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. लखमा पहले भी आदिवासी नृत्य कर सुर्खियां बन चुके हैं. ढोल गले में डाले लखमा को डांस करते देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान उनके साथ आदिवासी महिलाएं भी थिरकती नजर आईं.
धोती-कुर्ता और जैकेट में डास करते लखमा को जिसने देखा वो ठिठक गया.