सुकमा: एसबीआई के फील्ड अफसर की ओर से ऋण धारकों के खाते से करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला उजागर होने के बाद सुकमा में गबन से जुड़ा एक नया मामला प्रकाश में आया है. शिक्षाकर्मियों के वेतन से लाखों रुपये की गड़बड़ी की गई है और यह गड़बड़ी बैंक के कर्मचारियों ने नहीं बल्कि एक शिक्षाकर्मी ने ही की है. प्राथमिक तौर पर जांच में 8 लाख की राशि पकड़ में आई है. लेकिन विभागीय सूत्रों के अनुसार 30 लाख से भी ज्यादा की राशि का गबन करने का अनुमान लगाया जा रहा है. शिकायत के बाद कलेक्टर चंदन कुमार ने संबंधित शिक्षक को निलंबित करते हुए FIR दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है.
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में संलग्न सहायक शिक्षक (एलबी) देवरथ शर्मा ने एरियर्स, प्रसुति अवकाश, नो वर्क नो पेमंट, अवैतनिक वेतन और शिक्षाकर्मियों को मिलने वाले अन्य भत्तों की राशि अपने खाते में फर्जी तरीके से ट्रांसफर कर ली. मामला तब प्रकाश में आया जब कई महिनों से शिक्षाकर्मियों के वेतन और अन्य राशि समय पर नहीं मिल रही थी. तब इसकी शिकायत की गई थी. शिकायत के दौरान 3.93 लाख की राशि शिक्षाकर्मी देवरथ शर्मा ने अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था. माहौल को गर्माता देख देवरथ शर्मा ने गबन की राशि लौटा दी. इसके बाद मामले को शांत कर दिया गया.
दोबारा जांच में ढाई लाख की पुष्टि
मामला प्रकाश में आने के बाद जनपद पंचायत सुकमा की ओर से जांच की गई. जिसमें ढाई लाख की राशि शिक्षक देवरथ शर्मा के खाते में ट्रांसफर करने की पुष्टि हुई. जनपद पंचायत सुकमा ने तीन सदस्य टीम बनाकर पूरे मामले के जांच के निर्देश दिये हैं. अब तक करीब 8 लाख की राशि फर्जी तरीके से अपने पर्सनल खाते में ट्रांसफर करने की पुष्टि हुई है. शिक्षकों की माने तो देवरथ शर्मा साल 2011 से खण्ड शिक्षा कार्यालय सुकमा में शिक्षाकर्मियों के वेतन हैंडल कर रहा है.
संघ ने की FIR दर्ज कराने की मांग
शिक्षाकर्मियों के वेतन में लाखों की गड़बड़ी के मामले में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने सहायक शिक्षक देवरथ शर्मा को निलंबित करने के साथ FIR दर्ज करने की मांग भी की है. वहीं संघ के सह सचिव पद से देवरथ शर्मा को हटाया दिया गया है. एसोसिएशन के अध्यक्ष आशीष राम ने कहा कि पिछले कई महिनों से शिक्षाकर्मियों से वेतन नहीं मिलने की शिकायत मिल रही थी. प्रारंभिक जांच में ही लाखों के गबन होने की जानकारी मिली है.
पढ़ें- हाट बजार में भी होगी धान की खरीदी: कवासी लखमा
3.93 लाख की राशि लौटाई
खण्ड शिक्षा अधिकारी रीना सिंह ने बताया कि शिक्षक देवरथ शर्मा ने शिक्षाकर्मियों के वेतन से करीब 3.93 लाख की राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया था. शिकायत के बाद उसने उक्त राशि जमा कर दी है. लेकिन जांच में और भी राशि आहरण करने की बात सामने आ रही है. जिला शिक्षा अधिकारी को उक्त संबंध में जानकारी दी गई है. इधर जिला शिक्षा अधिकारी जेके प्रसाद ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है, वहीं बीईओ सुकमा को FIR दर्ज कराने के निर्देश भी दिए गए हैं.