सुकमा: पूरे देश के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संकट के मद्देनजर लगाए गए लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. छत्तीसगढ़ में इसके तहत सभी शराब दुकानें बंद हैं. वहीं इस बीच सुकमा जिले में ओडिशा से अवैध शराब लेकर खपाए जाने का मामला सामने आया है.
पूर्णबन्दी को ध्यान में रखते हुए आरोपी ने इसका लाभ उठाना चाहा और ओडिशा से शराब लेकर सुकमा के पुसपल क्षेत्र में खपा रहा था. इसकी सूचना मिलने पर थाना प्रभारी प्रवीण मिंज ने सुकमा एसपी के दिशा निर्देश और SDOP अनुराग के आदेश पर दबिश दी.
आरोपी गनपत सिंह कश्यप जो तलनार का रहने वाला है, उसके घर से शराब की 103 बोतलें बरामद की गई. जिसपर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
आरोपियों पर की जा रही कार्रवाई
थाना प्रभारी प्रवीण ने बताया कि, 'पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा और तोंगपाल एसडीओपी अनुराग के आदेशानुसार यह कार्रवाई की गई. लॉगडाउन के दौरान इस प्रकार किसी भी गैरकानूनी काम और कालाबजारीपर विशेष निगरानी रखी जा रही है और आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है.'