सुकमा: भारतीय जनता पार्टी में टिकट वितरण के बाद कार्यकर्ताओं की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है. सुकमा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 13 से दावेदारी कर रही उम्मीदवार ने अब पार्टी से बगावत का फैसला ले लिया है. टिकट की दावेदार लीना हलदर अब बीजेपी ने बागी होकर निर्दलीय चुनाव में खड़ी हैं, उनके साथ बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं की टीम भी है पार्टी ने नाराज है.
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पार्टी ने जिसे टिकट दिया है उसे लोग ठीक से जानते ही नहीं, उसे वार्ड की समस्याओं से कोई वास्ता ही नहीं है. इसके बाद भी पार्टी ने उसे टिकट दिया है.
बगावत जैसी कोई बात नहीं
बता दें कि लीना हलदर ने भाजपा से बागी होकर शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी के ही खिलाफ नामांकन दाखिल किया है. इस दौरान लीना हलदर ने ETV भारत से बात करते हुए बताया कि 'मोहल्ले की समस्या मोहल्ले वाले ही जानते हैं. वार्ड में पानी, सफाई और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं है. भाजपा ने जिसे टिकट दिया है. वह वार्ड की समस्याओं को नहीं समझती है. अब वार्ड के लोगों ने मुझ पर सहमति जताई है. इसलिए नामांकन दाखिल की हूं, बगावत जैसी कोई बात नहीं है'.