सुकमा : आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सारकेगुड़ा मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की बात कही है. उन्होने कहा है कि इस मसले पर बजट सत्र में चर्चा होगी. कवासी लखमा ने सारकेगुड़ा मुठभेड़ को लेकर कहा कि उन्हें देश की कानून व्यवस्था पर भरोसा है.
बीजेपी ने बस्तर को किया बर्बाद-लखमा
लखमा ने सारकेगुड़ा के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. इसके साथ साथ कवासी लखमा ने बीजेपी पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सारकेगुड़ा, एडेसमेटा और ताड़मेटला जैसी फर्जी घटानाएं कर बस्तर को बर्बाद करने का काम किया है. जिससे सैकड़ो निर्दोष आदिवासियों की मौत हो गई है और कई आदिवासी बेघर हो गये हैं.
पढ़ें: रायपुर: बीजेपी ने कांग्रेस पर कसा तंज
साथ ही उन्होंने कहा कि जो आदिवासी बस्तर से पलायन कर चुके हैं उन्हें भी वापस छत्तीसगढ़ में बसाया जाएगा. निकाय चुनाव के बाद आदिवासियों की घर वापसी के लिए मुहिम छेड़ा जाएगा.