सुकमा: बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं ऑपरेशन प्रहार के तहत सुकमा पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है. तोंडामरका और दुरमा के बीच जंगलों में 2 दिन पहले हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने 10 नक्सलियों को मार गिराने का दावा किया है. वहीं एक दर्जन से ज्यादा नक्सलियों के घायल होने की खबर पुलिस को मिली है. हालांकि पुलिस मारे गए नक्सलियों के शवों को बरामद करने में कामयाब नहीं हो पाई है.
ये है पूरा मामला
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि तोंडामरका इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली बैठक कर रहे हैं. जिसके बाद 2 दिन पहले डीआरजी, एसटीएफ और सीआरपीएफ की टीम को मौके के लिए रवाना किया गया था. सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई जो तकरीबन 3 घंटे तक चली. इस मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद हुआ है साथ ही 2 जवान घायल हुए हैं. जिनका उपचार किया जा रहा है.