सुकमा: उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने अपने गृह जिले सुकमा में ग्रामीण आजीविका मिशन योजना के तहत शक्ति महिला ग्राम संगठन रामाराम द्वारा शुरू किए गए शबरी मार्ट का शुभारंभ किया. इस मौके पर उद्योग मंत्री ने कहा कि सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए वचनबद्ध है. महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.
लखमा ने कहा कि बिहान योजना के तहत जिले के अंदरूनी इलाके के ग्रामीण महिलाओं का समूह बनाकर उन्हें आर्थिक गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है. इससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ रहा है. इस दौरान उन्होंने समूह की महिलाओं से बातचीत की और मार्ट में उत्पादों का अवलोकन किया.
किफायती दर पर किया जा रहा वस्तुओं का विक्रय
शबरी मार्ट सुकमा जिला मुख्यालय में कलेक्टर निवास के पास खोला गया है. कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए छोटी-छोटी वित्तीय मदद देने से स्वसहायता समूह काफी कारगर साबित हो रहे हैं. समूह की महिलाओं ने बताया कि शबरी मार्ट में उनके द्वारा तैयार किए गए विभिन्न उत्पाद जैसे शबरी मेडिमिक्स साबुन, शबरी इमली चस्का, शबरी सेनेटरी पैड सहित कई दैनिक उपयोग की विभिन्न वस्तुओं का विक्रय किफायती दर पर किया जा रहा है.
पढ़ें: SPECIAL: हालातों के आगे बेबस हुए बस मालिक, खुद की रिस्क पर शुरू किया बसों का संचालन
ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी
महिलाओं ने बताया कि पहले तैयार किए गए उत्पादों का विक्रय सरकारी कार्यालयों और हाट-बाजारों में किया जाता था. इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए ग्राहकों को एक स्थायी स्थान देने के लिए दुकान प्रारंभ किया गया है. समारोह की अध्यक्षता जिला पंचायत सुकमा के अध्यक्ष हरीश कवासी ने की. समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल जिला पंचायत सुकमा के उपाध्यक्ष बोड्डू राजा समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शबरी मार्ट की तारीफ की है.