सुकमा: पोलमपल्ली गांव से एक किलोमीटर दूर पुल के किनारे नक्सलियों द्वारा लगाए गए 2 आईईडी जवानों ने बरामद किए हैं. फिलहाल जिला बल और सीआरपीएफ की ओर से आईईडी को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया है.
बता दें कि नक्सलियों ने दो-दो किलो के 2 आईईडी सड़क किनारे लगा रखे थे. नक्सलियों के इस वारदात से साफ तौर पर जाहिर होता है कि यह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे.
![दो-दो किलो का आईईडी बरामद](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-skm-03-ied-recover-cg10021_09012020140848_0901f_1578559128_141.jpg)