ETV Bharat / state

सुकमा: सुरक्षाबलों को मिली सफलता, मुठभेड़ में एक वर्दीधारी नक्सली ढेर, मौके से हथियार बरामद

author img

By

Published : Dec 16, 2020, 9:58 PM IST

सुकमा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक नक्सली को मार गिराया है. मौके से पुलिस ने हथियार समेत भारी मात्रा में नक्सल सामग्री को बरामद किया है.

encounter-between-police-and-naxalites-in-sukma-one-naxalite-killed
सुकमा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

सुकमा: नक्सल मोर्चे को लेकर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जिले के राजपेंटा में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने एक नक्सली को मार गिराया है. मौके से नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. मौके से हथियार समेत भारी मात्रा में सामग्री को भी बरामद किया गया है.

सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे सुरक्षाकर्मी

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG की टीम सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. डीआरजी की टीम जैसे ही राजपेंटा के जंगल पहाड़ियों पर पहुंची पहले से घात लगाए हुए 15 से 20 नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में डीआरजी के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस पार्टी से घिरता देख कर नक्सली मौके से भाग खड़े हुए.

पढ़ें- नक्सलवाद छोड़ लौटीं महिलाओं की बदली जिंदगी, बोलीं- सही रास्ते पर आएं

वर्दीधारी नक्सली का शव और बीजीएल हथियार बरामद

फायरिंग के बाद एरिया की बारीकी से सर्चिंग करने पर पुलिस पार्टी को एक वर्दीधारी अज्ञात नक्सली का शव मिला. वहीं मौके से एक बीजीएल हथियार, एक भरमार बंदूक और भारी मात्रा में पिट्ठू और नक्सल सामग्री भी बरामद की गई.

कई और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना

ऑपरेशन में अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है. मारे गए नक्सली की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. DRG के जवान ऑपरेशन से वापस लौटे आए हैं. लगातार सुकमा इलाके में पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान बुधवार को पुलिस को मिली सूचना के बाद DRG की टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है.

सुकमा: नक्सल मोर्चे को लेकर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जिले के राजपेंटा में बुधवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने एक नक्सली को मार गिराया है. मौके से नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है. मौके से हथियार समेत भारी मात्रा में सामग्री को भी बरामद किया गया है.

सर्चिंग ऑपरेशन पर निकले थे सुरक्षाकर्मी

नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर DRG की टीम सर्चिंग के लिए निकली हुई थी. डीआरजी की टीम जैसे ही राजपेंटा के जंगल पहाड़ियों पर पहुंची पहले से घात लगाए हुए 15 से 20 नक्सलियों ने जवानों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिसके जवाब में डीआरजी के जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस पार्टी से घिरता देख कर नक्सली मौके से भाग खड़े हुए.

पढ़ें- नक्सलवाद छोड़ लौटीं महिलाओं की बदली जिंदगी, बोलीं- सही रास्ते पर आएं

वर्दीधारी नक्सली का शव और बीजीएल हथियार बरामद

फायरिंग के बाद एरिया की बारीकी से सर्चिंग करने पर पुलिस पार्टी को एक वर्दीधारी अज्ञात नक्सली का शव मिला. वहीं मौके से एक बीजीएल हथियार, एक भरमार बंदूक और भारी मात्रा में पिट्ठू और नक्सल सामग्री भी बरामद की गई.

कई और नक्सलियों के मारे जाने की संभावना

ऑपरेशन में अन्य नक्सलियों के भी मारे जाने की संभावना है. मारे गए नक्सली की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है. DRG के जवान ऑपरेशन से वापस लौटे आए हैं. लगातार सुकमा इलाके में पुलिस एंटी नक्सल ऑपरेशन चला रही है. इस दौरान बुधवार को पुलिस को मिली सूचना के बाद DRG की टीम सर्चिंग पर निकली हुई थी. इसी दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक वर्दीधारी नक्सली को मार गिराया और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी बरामद की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.