सुकमा: सुकमा में डीआरजी जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली को ढेर कर दिया गया. इसकी पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की. उन्होंने कहा कि सुकमा और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाकों में नक्सलियों के मौजूदगी की सूचना मुखबिर से मिली. सुकमा और दंतेवाड़ा से डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग ऑपरेशन के लिए मारजुम के जंगल में रवाना हुई.
Encounter in Bijapur Telangana boarder: बीजापुर-तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में 2 नक्सली ढेर
भाग खड़े हुए नक्सली
डीआरजी के जवान जैसे ही नक्सलियों के करीब पहुंचे, नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. दोनों तरफ से चले करीब 1 से 2 घंटे की मुठभेड़ में एक महिला नक्सली का शव बरामद किया गया. वह ACM रैंक पर नक्सली संगठन में काम कर रही थी. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगलों का फायदा उठाकर मौके से भाग खड़े हुए. उन्होंने रुक-रुक कर जवानों पर फायरिंग भी की.