सुकमा: सुकमा में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Encounter between security forces and Naxalites in Sukma) हुई है. यहां के किस्टाराम के पालाचामा की पहाड़ियों में एनकाउंटर जारी है. मुठभेड़ में कई नक्सलियो के मारे जाने और घायल होने का दावा सुरक्षाबलों ने किया है. बताया जा रहा है कि फायरिंग के दौरान एक जवान घायल हो गया है. जिसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से इलाज के लिए भेजा जा रहा है. सुकमा एसपी सुनील शर्मा (Sukma SP Sunil Sharma) ने एनकाउंटर की पुष्टि की है.
यह भी पढ़ें: Aranpur Naxalite Encounter : दंतेवाड़ा में नक्सलियों की दहशत को मिला जवाब, डीआरजी से मुठभेड़ में दो महिला नक्सली ढेर
जारी है एनकाउंटर
बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ 208 कोबरा बटालियन के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है. मुठभेड़ किस्टाराम के पालाचमा की पहाड़ियों में हो रही है. इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों की मौजूदगी बताई जा रही है.
जवानों ने की गोलीबारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन पहाड़ियों पर काफी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी होने की सूचना मुखबिर से मिली थी. जिसके बाद टीम बनाकर सुरक्षा बल के जवानों को ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया था. आज सुबह से नक्सलियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में नक्सलियों को जवानों ने ढेर किया है. सुरक्षाबलों की तरफ से अभी मुठभेड़ के असल हालात का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल जवान मौके पर डटकर नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं