ETV Bharat / state

नक्सलगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, बस्तर से 10 नक्सली गिरफ्तार

सुकमा और दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. 8 नक्सलियों की गिरफ्तारी सुकमा से हुई है. जबकि दो नक्सलियों की गिरफ्तारी दंतेवाड़ा से हुई है.

-arrested
सुकमा से गिरफ्तार नक्सली
author img

By

Published : May 5, 2021, 9:45 PM IST

सुकमा: सुरक्षाबलों ने बुधवार को 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 8 नक्सली सुकमा से और 2 नक्सली दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किए गए हैं. CRPF और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी को नक्सल अभियान के तहत तोंगगुड़ा, मुकरम और कोत्तागुड़ा की ओर रवाना किया गया था. इसी दौरान मुकरम के जंगल में कुछ संदिग्ध पुलिस बल को देख जंगल मे छिपने लगे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. पूछताछ में उनके नक्सली होने की बात सामने आई है. गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी मंगू, मड़कम हिड़मा, मड़कम गंगा और मड़कम सोना शामिल हैं.

eight-naxalites-arrested
सुकमा से गिरफ्तार नक्सली

नक्सल सामाग्री बरामद

नक्सलियों से 12 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 13 जिलेटिन रॉड, 10 मीटर कोडक्स वायर, 35 पेंसिल सेल, 2 बंडल इलेक्ट्रिक वायर और 2 स्विच वायर बरामद हुए हैं. जो एक बड़ी विस्फोटक सामग्री है.

ग्राम बोदागुबाली के जंगल से 4 नक्सली गिरफ्तार

सुरक्षा बलों को जिले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकले जवानों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुकमा जिला में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना एर्राबोर से जिला पुलिस बल, डीआरजी (district reserve guard) और सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force ) के जवान नक्सलियों की खोज में बोदागुबाली और उसके आसपास के एरिया के लिए रवाना हुए थे. अभियान के दौरान ग्राम बोदागुबाली के जंगल एरिया के पास 4 संदिग्ध लोग जवानों को देख भागने लगे, जिन्हें जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.

दंतेवाड़ा में एक इनामी समेत दो नक्सली गिरफ्तार

कवासी जोगा, कवासी हुंगा, सोयम सोना, नुप्पो लच्छा को गिरफ्तार किया है. सभी नक्सल गतिविधियों में शामिल थे. थाना एर्राबोर इलाके से गिरफ्तार चारों नक्सली जन मिलिशिया के सदस्य के तौर पर कार्य कर रहे थे. जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, बैनर, कोडेक्स वायर, पोस्टर और नक्सल उपयोगी सामग्रियों के साथ ये सभी नक्सली गिरफ्तार हुए हैं.

naxalites-from-dantewada-arrested
दंतेवाड़ा से गिरफ्तार नक्सली

दंतेवाड़ा से 2 नक्सली दबोचे गए

दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में एक इनामी सहित दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है. नक्सलियों का नाम देवे उर्फ मोटली मंडावी और हिड़मा उर्फ गिड्डा कवासी बताया जा रहा है. आरोपियों को पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. संदिग्ध महिला और पुरुष से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम देवे उर्फ मोटली मंडावी और हिड़मा उर्फ गिड्डा कवासी बताया. एक लाख के इनामी नक्सली हिड़मा उर्फ गिड्डा कवासी पर थाना कटेकल्याण में अपराध दर्ज किया गया है.

सुकमा: सुरक्षाबलों ने बुधवार को 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 8 नक्सली सुकमा से और 2 नक्सली दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किए गए हैं. CRPF और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी को नक्सल अभियान के तहत तोंगगुड़ा, मुकरम और कोत्तागुड़ा की ओर रवाना किया गया था. इसी दौरान मुकरम के जंगल में कुछ संदिग्ध पुलिस बल को देख जंगल मे छिपने लगे. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. पूछताछ में उनके नक्सली होने की बात सामने आई है. गिरफ्तार नक्सलियों में माड़वी मंगू, मड़कम हिड़मा, मड़कम गंगा और मड़कम सोना शामिल हैं.

eight-naxalites-arrested
सुकमा से गिरफ्तार नक्सली

नक्सल सामाग्री बरामद

नक्सलियों से 12 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 13 जिलेटिन रॉड, 10 मीटर कोडक्स वायर, 35 पेंसिल सेल, 2 बंडल इलेक्ट्रिक वायर और 2 स्विच वायर बरामद हुए हैं. जो एक बड़ी विस्फोटक सामग्री है.

ग्राम बोदागुबाली के जंगल से 4 नक्सली गिरफ्तार

सुरक्षा बलों को जिले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकले जवानों ने चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सुकमा जिला में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत थाना एर्राबोर से जिला पुलिस बल, डीआरजी (district reserve guard) और सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force ) के जवान नक्सलियों की खोज में बोदागुबाली और उसके आसपास के एरिया के लिए रवाना हुए थे. अभियान के दौरान ग्राम बोदागुबाली के जंगल एरिया के पास 4 संदिग्ध लोग जवानों को देख भागने लगे, जिन्हें जवानों ने घेराबंदी कर पकड़ लिया.

दंतेवाड़ा में एक इनामी समेत दो नक्सली गिरफ्तार

कवासी जोगा, कवासी हुंगा, सोयम सोना, नुप्पो लच्छा को गिरफ्तार किया है. सभी नक्सल गतिविधियों में शामिल थे. थाना एर्राबोर इलाके से गिरफ्तार चारों नक्सली जन मिलिशिया के सदस्य के तौर पर कार्य कर रहे थे. जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर, बैनर, कोडेक्स वायर, पोस्टर और नक्सल उपयोगी सामग्रियों के साथ ये सभी नक्सली गिरफ्तार हुए हैं.

naxalites-from-dantewada-arrested
दंतेवाड़ा से गिरफ्तार नक्सली

दंतेवाड़ा से 2 नक्सली दबोचे गए

दंतेवाड़ा के कटेकल्याण थाना क्षेत्र में एक इनामी सहित दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में एक महिला भी शामिल है. नक्सलियों का नाम देवे उर्फ मोटली मंडावी और हिड़मा उर्फ गिड्डा कवासी बताया जा रहा है. आरोपियों को पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा. आरोपियों में एक महिला और एक पुरुष शामिल है. संदिग्ध महिला और पुरुष से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम देवे उर्फ मोटली मंडावी और हिड़मा उर्फ गिड्डा कवासी बताया. एक लाख के इनामी नक्सली हिड़मा उर्फ गिड्डा कवासी पर थाना कटेकल्याण में अपराध दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.