सुकमा: नक्सली मुठभेड़ के दौरान DRG के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुसपाल थाना क्षेत्र के चिंतलनार इलाके में हुई मुठभेड़ में जवानों ने 5 लाख के इनामी नक्सली को मार गिराया है. लॉकडाउन के दौरान लगातार नक्सली अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, जिसका जवान मुहतोड़ जवाब दे रहे हैं. जवानों ने मौके से 315 बोर की बंदूक, ग्रेनेड, टिफिन बम समेत कई नक्सल सामग्री भी बरामद किए हैं.
ओडिशा-आंध्रप्रदेश में भी एक्टिव था नक्सली
चिंतलनार इलाके में सर्चिंग पर निकले डीआरजी जवानों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई. इस दौरान इनामी नक्सली एसीएम पोड़ियम काना उर्फ नागेश को ढेर कर दिया. मारा गया नक्सली नागेश आंध्रप्रदेश, ओडिशा बॉर्डर पर सक्रिय था. ओडिशा सरकार ने नक्सली पर 4 लाख रपए का इनाम रखा था. नक्सल ऑपरेशन एएसपी ने घटना की पुष्टि की है.