सुकमा: नक्सलियों के खिलाफ हमारे जवान घने जंगलों में परिस्थितियों से कैसे लोहा लेते हैं, ये वीडियो देखकर आप खुद समझ गए होंगे. तस्वीरें बस्तर संभाग के सुकमा जिले की हैं. इस वक्त पुलिस और सुरक्षाबलों द्वारा 'ऑपरेशन मानसून' चलाया जा रहा है.
'ऑपरेशन मानसून' के दौरान ही DRG के ये जवान उफनते पानी में फंस गए. बस्तर में भारी बारिश की वजह से नदी और नाले उफान पर हैं. 'ऑपरेशन मानसून' के दौरान जवान न सिर्फ नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं बल्कि परिस्थितियों से भी जूझ रहे हैं.
पढ़ें SPECIAL: तेज बारिश में नक्सलियों के छक्के छुड़ा आए जवान, सीनियर्स ने कहा- वेल डन-
उफनते पानी में फंसे जवानों को बाकी साथियों ने रस्सी के सहारे रेस्क्यू किया. जवानों ने दोनों किनारों पर रस्सी बांधकर साथियों को पानी से बाहर निकाला. इस दौरान भी वे चियर करते दिखे.