ETV Bharat / state

sukma firing case: आरोपी जवान रितेश ने कहा-मेरी पत्नी को कहते थे 'कच्ची कली', इसलिए मार डाला - कच्ची कली

सुकमा जिले के लिंगनपल्ली कैम्प में हुए गोलीकांड के आरोपी जवान का एक वीडियो वायरल (video viral) हो गया है. इस वीडियो में आरोपी (accused) ने कई बड़े खुलासे किए हैं. आखिर वह कौन सी परिस्थिति बनी, जिसमें जवान को अपने साथियों के उपर ही गोली बरसानी पड़ गई, इस वीडियो में अधिकारियों के पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया है. उसने अफसरों को बताया 'मेरी पत्नी को कहते थे कच्ची कली', इसलिए मार डाला. हालांकि अधिकारियों के स्तर पर इस वीडियो की कोई भी पुष्टि नहीं की जा रही है.

Confession of jawan accused of Sukma incident
सुकमा कांड के आरोपी जवान का कबूलनामा
author img

By

Published : Nov 10, 2021, 7:02 PM IST

Updated : Nov 10, 2021, 9:19 PM IST

सुकमाः जिले के लिंगनपल्ली कैम्प (Linganapalli Camp Shooting) में हुए गोलीकांड में आरोपी जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जवान ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिरकार उसने क्यों अपने साथियों को ही गोलियों से भून डाला. उसने अधिकारियों को बताया कि उसके सहयोगी उसकी पत्नी को कहते थे 'कच्ची कली'. इसलिए उसने उन्हें मार डाला.

सुकमा कांड के आरोपी जवान का कबूलनामा

सीआरपीएफ कैंप में हुए गोलीकांड मामले को लेकर हर रोज कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं. कल ही एक ऑडियो वायरल (audio viral) हुआ था. अब इस मामले को लेकर आरोपी जवान रितेश रंजन के साथ पूछताछ का वीडियो वायरल (video viral) हो गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की अफसरों के स्तर पर अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

इस वीडियो में आरोपी जवान रितेश रंजन (The accused jawan Ritesh Ranjan in the video) से कुछ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और आरोपी सभी सवालों के जवाब सिलसिलेवार दे रहा है. बातचीत के दौरान आरोपी जवान ने बताया कि आखिर क्यों उसने अपने साथी जवान को गोली मार दी. जिस तरह की बातें जवान बता रहा है, उससे साफ है कि लगातार साथी जवान की टीका-टिप्पणी (commentary) और कटाक्ष से वो परेशान था. आरोपी जवान बता रहा कि ना सिर्फ उसके बारे में बल्कि उसकी पत्नी के बारे में भी बेहद आपत्तिजनक मजाक (offensive joke) साथी जवान किया करते थे. उसके पूजा-पाठ का भी हंसी उड़ाते थे.

साथियों के मानसिक उत्पीड़न से था परेशान

वह काफी दिनों से इन सब बातों को बरदाश्त करता आ रहा था. जवान की बातों से साफ पता चल रहा है कि वह अपने साथियों की हरकत से काफी ज्यादा ही परेशान हो गया था. जवान ने पूछताछ के दौरान जो सबसे अहम बातें कही है. वह यह है कि साथी जवान उसे मरवाना भी चाहते थे. वारदात की रात भी जिन जवानों को उसने मारा, उनमें से एक जवान किसी दूसरे जवान से फोन पर बातें कर रहा था.

भिलाई स्टील प्लांट हादसा केस में प्रबंधन समेत ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

इंस्पेक्टर को दी थी उत्पीड़न की जानकारी

वहीं, एक जवान उसे मार देने की बातें भी कह रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी जवान ने यह भी बताया कि उसे ड्यूटी कैंप में नहीं करना था बल्कि उसे बाहर ऑपरेशन में जाना था. मारने की बात उसे ऑपरेशन के दौरान ही कही जा रही थी. वह अपने अधिकारियों से बातचीत को लेकर भी कुछ अहम जानकारियां पूछताछ करने वाले अफसर को दे रहा है. पूछताछ करने वाले अफसर ने जब आरोपी जवान से यह पूछा कि उसने इस पूरी घटना की जानकारी अपने कंपनी कमांडर (company commander) को क्यों नहीं दी, तो उसने कहा कि उसने अपने इंस्पेक्टर को इस पूरे मामले की जानकारी दी थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

अपने अधिकारियों को लेकर भी वह कुछ बातें 5 मिनट के वीडियो (Video) के दौरान कह रहा है. इन बातों से स्पष्ट हो रहा है कि जवान अपने साथियों से परेशान था और लगातार उसके खिलाफ हो रही टीका-टिप्पणी से आजिज आकर सोते वक्त अपने साथी जवानों को गोली मार दी. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि बस्तर पुलिस के किसी बड़े अधिकारी ने नहीं की है. जवान से पूछताछ करने का यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी वायरल हो रहा है.

आईजी सुंदरराज पी

अपने बचाव में आरोपी दे रहा तरह-तरह का बयान

इधर, इस संबंध में आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि इन सभी घटनाओं को लेकर अलग-अलग ऑडियो-वीडियो आ रहा है. लेकिन वास्तविक तौर पर मैं कहना चाह रहा हूं कि घटना को लेकर अलग-अलग जांच किया जा रहा है. आरोपी अपने बचाव में तरह-तरह की बात कह रहा है. साक्ष्य के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

सुकमाः जिले के लिंगनपल्ली कैम्प (Linganapalli Camp Shooting) में हुए गोलीकांड में आरोपी जवान का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जवान ने इस बात का खुलासा किया है कि आखिरकार उसने क्यों अपने साथियों को ही गोलियों से भून डाला. उसने अधिकारियों को बताया कि उसके सहयोगी उसकी पत्नी को कहते थे 'कच्ची कली'. इसलिए उसने उन्हें मार डाला.

सुकमा कांड के आरोपी जवान का कबूलनामा

सीआरपीएफ कैंप में हुए गोलीकांड मामले को लेकर हर रोज कुछ न कुछ खुलासे हो रहे हैं. कल ही एक ऑडियो वायरल (audio viral) हुआ था. अब इस मामले को लेकर आरोपी जवान रितेश रंजन के साथ पूछताछ का वीडियो वायरल (video viral) हो गया है. हालांकि इस वायरल वीडियो की अफसरों के स्तर पर अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है.

इस वीडियो में आरोपी जवान रितेश रंजन (The accused jawan Ritesh Ranjan in the video) से कुछ अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं और आरोपी सभी सवालों के जवाब सिलसिलेवार दे रहा है. बातचीत के दौरान आरोपी जवान ने बताया कि आखिर क्यों उसने अपने साथी जवान को गोली मार दी. जिस तरह की बातें जवान बता रहा है, उससे साफ है कि लगातार साथी जवान की टीका-टिप्पणी (commentary) और कटाक्ष से वो परेशान था. आरोपी जवान बता रहा कि ना सिर्फ उसके बारे में बल्कि उसकी पत्नी के बारे में भी बेहद आपत्तिजनक मजाक (offensive joke) साथी जवान किया करते थे. उसके पूजा-पाठ का भी हंसी उड़ाते थे.

साथियों के मानसिक उत्पीड़न से था परेशान

वह काफी दिनों से इन सब बातों को बरदाश्त करता आ रहा था. जवान की बातों से साफ पता चल रहा है कि वह अपने साथियों की हरकत से काफी ज्यादा ही परेशान हो गया था. जवान ने पूछताछ के दौरान जो सबसे अहम बातें कही है. वह यह है कि साथी जवान उसे मरवाना भी चाहते थे. वारदात की रात भी जिन जवानों को उसने मारा, उनमें से एक जवान किसी दूसरे जवान से फोन पर बातें कर रहा था.

भिलाई स्टील प्लांट हादसा केस में प्रबंधन समेत ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज

इंस्पेक्टर को दी थी उत्पीड़न की जानकारी

वहीं, एक जवान उसे मार देने की बातें भी कह रहा था. पूछताछ के दौरान आरोपी जवान ने यह भी बताया कि उसे ड्यूटी कैंप में नहीं करना था बल्कि उसे बाहर ऑपरेशन में जाना था. मारने की बात उसे ऑपरेशन के दौरान ही कही जा रही थी. वह अपने अधिकारियों से बातचीत को लेकर भी कुछ अहम जानकारियां पूछताछ करने वाले अफसर को दे रहा है. पूछताछ करने वाले अफसर ने जब आरोपी जवान से यह पूछा कि उसने इस पूरी घटना की जानकारी अपने कंपनी कमांडर (company commander) को क्यों नहीं दी, तो उसने कहा कि उसने अपने इंस्पेक्टर को इस पूरे मामले की जानकारी दी थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

अपने अधिकारियों को लेकर भी वह कुछ बातें 5 मिनट के वीडियो (Video) के दौरान कह रहा है. इन बातों से स्पष्ट हो रहा है कि जवान अपने साथियों से परेशान था और लगातार उसके खिलाफ हो रही टीका-टिप्पणी से आजिज आकर सोते वक्त अपने साथी जवानों को गोली मार दी. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि बस्तर पुलिस के किसी बड़े अधिकारी ने नहीं की है. जवान से पूछताछ करने का यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी वायरल हो रहा है.

आईजी सुंदरराज पी

अपने बचाव में आरोपी दे रहा तरह-तरह का बयान

इधर, इस संबंध में आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि इन सभी घटनाओं को लेकर अलग-अलग ऑडियो-वीडियो आ रहा है. लेकिन वास्तविक तौर पर मैं कहना चाह रहा हूं कि घटना को लेकर अलग-अलग जांच किया जा रहा है. आरोपी अपने बचाव में तरह-तरह की बात कह रहा है. साक्ष्य के आधार पर घटना की जांच की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Nov 10, 2021, 9:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.