सुकमा : केंद्रीय गृह मंत्रालय के विशेष सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार और डीजीपी डीएम अवस्थी बुधवार को सुकमा पहुंचे. यहां उन्होंने आलाधिकारियों की करीब डेढ़ घंटे तक बैठक ली. इसमें छत्तीसगढ़ पुलिस के साथ CRPF के आलाधिकारी भी शामिल थे. बैठक में नक्सलियों के खिलाफ नई रणनीति के साथ ऑपरेशन पर चर्चा की गई.
इस बातचीत में केन्द्रीय बल और राज्य पुलिस के बीच बेहतर तालमेल पर भी जोर दिया गया. बीते दिनों मिनपा मुठभेड़ में डीआरजी और एसटीएफ के 17 जवान शहीद हो गये थे. इसमें केन्द्रीय बल और राज्य पुलिस के बीच तालमेल की कमी भी सामने आई थी.
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विशेष सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार, डीजीपी डीएम अवस्थी और सीआरपीएफ डीजी एपी महेश्वरी, एडीजी नक्सल आपरेशन अशोक जुनेजा सुकमा प्रवास पर थे. इस महीने के 21 मार्च को चिंतागुफा थाना क्षेत्र के मिबपा में घटी नक्सली घटना पर समीक्षा की गई. जिला मुख्यालय के सीआरपीएफ 226 वाहिनी के हेडक्वार्टर में बस्तर आईजी, सुकमा एसपी समेत कोबरा बटालियन के सभी कमांडेंट के साथ बैठक ली गई.
मीटिंग में बनी ये रणनीति
बैठक में विशेष तौर पर बेहतर तालमेल बनाकर नक्सल मोर्चे पर काम करने की बात कही गई. वहीं बैठक में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षात्मक और आक्रामक एक्शन पर रणनीति बनाई गई.