जगदलपुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सुकमा (Sukma) जिले के लिंगनपल्ली(Linganpalli) CRPF कैम्प में आज सुबह जवान द्वारा अपने ही साथियों के ऊपर गोलीबारी (firing) करने की घटना में मारे गए 4 जवानों के शव को देर शाम जगदलपुर (Jagdalpur) के डिमरापाल जिला अस्पताल (Dimrapal District Hospital) लाया गया. बताया जा रहा है कि अस्पताल में चारो जवानों के शव का पोस्टमार्टम (Post martam) करने के बाद उनके पार्थिव शरीर को उनके गृह ग्राम के लिए रवाना कर दिया जाएगा.
पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव
बता दें कि जवानों के शव को हेलीकॉप्टर की मदद से जगदलपुर लाया गया. जगदलपुर से शव को डिमरापाल जिला अस्पताल पहुँचाया गया. बताया जा रहा है कि यहां पोस्टमार्टम के बाद जवानों के शव को मरचुरी में रखा जाएगा. सुबह या देर रात शव को उनके गृहग्राम के लिए रवाना किया जाएगा. इस घटना में मृत जवानों में कॉन्स्टेबल धनजी, कांस्टेबल राजीव मंडल, कांस्टेबल राजमणि कुमार यादव और धर्मेंद्र कुमार शामिल है.
सुकमा में CRPF जवान ने साथी जवानों पर चलाई गोली, 4 की मौत, हिरासत में आरोपी
आरोपी ने साथी जवान पर की ताबड़तोड़ फायरिंग
दरसअल आरोपी जवान रितेश रंजन ने आज सुबह करीब 3.15 बजे अपने 7 जवान साथियों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस घटना से मौके पर ही 3 जवानों की मौत हो गयी. जबकि 4 जवान घायल हो गए. जवानों को तत्काल तेलंगाना के भद्राचलम अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान एक जवान की मौत हो गयी. IG सुंदरराज पी ने बताया कि जवानों के शव को पोस्टमार्टम के लिए देर शाम डिमरापाल अस्पताल जगदलपुर लाया गया. यहां पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर को जवानों के गृह ग्राम भेजा जाएगा.
घायल जवानों का इलाज जारी
इधर इस घटना में घायल जवानों का इलाज रायपुर अस्पताल में जारी है. 2 जवानों का रामकृष्ण अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. वहीं अन्य एक जवान का इलाज भद्राचलम के अस्पताल में जारी है. फिलहाल तीनों की हालत सामान्य बताई जा रही है.