सुकमा: जिले के कोंटा क्षेत्र में CRPF की 217वीं वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन का आयोजन किया गया. इसके तहत ग्रामीणों को मछली पालन के लिए मछली का बीज और उसके खाद्य पदार्थ का वितरण किया गया.
कोंटा क्षेत्र के मुरलीगुड़ा, बंडा, एतकल, मराईगुड़ा और कन्हाईगुड़ा में CRPF ने कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को रोजगारमूलक जानकारी भी दी. ग्रामीणों को मत्स्य पालन के लिए बीज और जरूरी सामान बांटे.
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम के दौरान द्वितीय कमान अधिकारी सजीत कुमार, डिप्टी कमांडेंट कमलेश कुमार, सहायक कमांडेंट प्रहलाद राम, उम्मेद सिंह और प्रभांशु प्रभाकर मौजूद रहे.