सुकमा: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक जारी है. बीते कुछ महीने से नक्सली लगातार किसी ना किसी नक्सली घटना को अंजाम दे रहे हैं. सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर आतंक मचाया है. नक्सली मोर्चे पर तैनात सुरक्षाबल के जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से 2 जवान घायल हो गए हैं.
सुकमा में सर्चिंग के दौरान आईईडी ब्लास्ट: सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि किस्टाराम थाना क्षेत्र अंतर्गत डब्बामर्का पुलिस कैंप से जिलाबल, सीआरपीएफ 217 वाहिनी और कोबरा 208 वाहिनी की संयुक्त टीम को सड़क निर्माण में सुरक्षा देने के लिए रवाना किया गया था. सुरक्षाबल के जवान सलातोंग इलाके में सर्चिंग अभियान करते हुए आगे बढ़ रहे थे. इसी दौरान सुबह करीब 10:15 बजे सालातोंग के पास नक्सलियों के प्लांट किए गए प्रेशर आईईडी पर जवानों का पैर लग गया. जिसके कारण आईईडी ब्लास्ट हो गया.
दो जवान गंभीर घायल: बम के ब्लास्ट होने से दो जवान बम की चपेट में आ गए. जिसके बाद साथी जवानों ने घायल जवानों को नजदीकी के पुलिस कैंप में पहुंचाया. जहां घायल जवानों का प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद जवानों को बेहतर उपचार के लिए एयरलिफ्ट करने की तैयारी सुकमा पुलिस के द्वारा की जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों जवानों को गंभीर चोटें आई है.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के पहले से ही नक्सली प्रदेश में ज्यादा एक्टिव हो गए हैं. चुनाव से पहले और पहले चरण की वोटिंग के दौरान नक्सलियों ने कई IED ब्लास्ट की घटनाओं को अंजाम दिया. जिसमें कांकेर में आईईडी ब्लास्ट में जवान के शहीद होने के साथ ही कई जवान घायल हुए थे. कुछ आम लोग भी इसकी चपेट में आए थे. कुछ जगहों पर मुठभेड़ में नक्सलियों को भी नुकसान पहुंचा था. अब छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने जा रही है. इस दौरान भी लगातार नक्सली घटनाएं हो रही है. चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 5 साल में छत्तीसगढ़ से नक्सलियों का सफाया करने का वादा किया था. अब प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है देखना होगा कि अमित शाह छत्तीसगढ़ के लोगों से किया गया ये वादा कब पूरा करते हैं.