ETV Bharat / state

2011 बैच के IAS चंदन कश्यप ने संभाला सुकमा कलेक्टर का पदभार - छत्तीसगढ़ की खबर

सुकमा : विशेष कार्य के लिए विशेष व्यक्ति का ही चयन होता है. शायद इसलिए शासन की तरकश में मजबूत तीर रहा हूं, जिसे विकास के लक्ष्य को भेदने के लिए सुकमा भेजा गया हूं. यह कहना है सुकमा के नए कलेक्टर चंदन कश्यप का. 2011 बैच के आईएएस अधिकारी चंदन कश्यप ने बुधवार को सुकमा के सातवें कलेक्टर के रूप में पदभार संभाला.

सुकमा कलेक्टर
author img

By

Published : Feb 7, 2019, 11:12 PM IST

चंदन कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. पहले से जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्हें उसी गति के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

वीडियो

undefined
कलेक्टर कश्यप इससे पहले राजनांदगांव में जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वे बस्तर, कांकेर एसडीएम के पद पर भी पदस्थ रह चुके हैं.
बुधवार देर शाम को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. व्यापक स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

चंदन कश्यप ने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही उनकी पहली प्राथमिकता है. पहले से जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं. उन्हें उसी गति के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.

वीडियो

undefined
कलेक्टर कश्यप इससे पहले राजनांदगांव में जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. इसके अलावा वे बस्तर, कांकेर एसडीएम के पद पर भी पदस्थ रह चुके हैं.
बुधवार देर शाम को जिला कार्यालय के सभाकक्ष में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी. व्यापक स्तर पर जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
Intro:सुकमा के नए कलेक्टर के रूप में 2011 के आईएएस चंदन कश्यप ने किया पदभार ग्रहण।

शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और ग्रामीण विकास को बताया पहली प्राथमिकता।

सुकमा. विशेष कार्य के लिए विशेष व्यक्ति का ही चयन होता है। शायद इसिलए शासन की तरकश में मजबूत तीर रहा हूँ जिसे विकास के लक्ष्य को भेदने सुकमा भेजा गया है। स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास और अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना ही पहली प्राथमिकता है। पूर्व की तरह जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित किए जा रहे है उन्हें उसी गति के साथ आगे बढ़ाने का प्रयास रहेगा। उक्त बातें सुकमा के नए कलेक्टर चंदन कश्यप ने पत्रकारों से कही।

2011 बैच के आईएएस अधिकारी चंदन कश्यप ने बुधवार को सुकमा के सांतवें कलेक्टर के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पूर्व वे राजनांदगाँव में जिला पंचायत सीईओ की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वे बस्तर, कांकेर एसडीएम के पद लर पदस्थ रहे हैं। बुधवार देर शाम को जिला कार्यालय के सभा कक्ष में पत्रकारों से मुखातिब हुए और कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अंतिम छोर तक के व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर समय लर पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। इसके लिए सभी अधिकारियों के साथ टीम भावना एवं समन्वय के साथ अमली जामा पहनाना प्रमुख उद्देश्य होगा। ताकि बदलते परिवेश में लोगों को त्वरित लाभ मिल सके। कलेक्टर चंदन कश्यप ने कहा कि व्यापक स्तर पर जनजागरूकता कार्यकर्मो का आयोजन किया जाएगा।

विकास कार्यों को गति देना ही लक्ष्य...
कलेक्टर चंदन कश्यप ने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है। एकाएक बदलाव लाना मुश्किल है। पूर्व में पदस्थ अधिकारियों ने जिस तरह से विकास के कार्यों को गति दी है उन्हें उसी गति के साथ आगे बढ़ाना ही लक्ष्य है। जिले के अधिकांश इलाके संवेदनशील है उन इलाकों तक योजनाएं पहुंचना चुनौतीपूर्ण जरूर है लेकिन असंभव नही। कोशिश रहेगी कि जहां शासन की दो योजनाए पहुंच रही हैं वहां चार पहुंचाए। स्वास्थ्य, शिक्षा व ग्रामीण विकास पर प्रशासन का फोकस रहेगा।

शांति और निष्पक्ष चुनाव ही हमारा मकसद...
विधानसभा चुनाव में सुकमा जिला ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। यहां स्वंत्रत, शांति और निष्पक्ष चुनाव हुए है। जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि विधानसभा की तराह लोक सभा चुनाव भी शांति पूर्ण सम्पन्न हो। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। विधानसभा चुनाव में जो त्रुटियां थी उसमें सुधार किया जाएगा। लोकतंत्र के पर्व में ज्यादा से ज्यादा लोग भाग ले इसके लिए स्वीप कार्यक्रम को बल दिया जाएगा। वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने पर भी प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जाएगा।


Body:new collector


Conclusion:new collector
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.