सुकमा: जिले में निविदा प्रकाशित कर कुछ चहेते ठेकेदारों से 15 प्रतिशत कमिशन लेकर कामों का बंदरबांट करने का आरोप भाजपा (public works department sukma) ने लगाया है. बीजेपी ने कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने और सबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कलेक्टर से की है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा है.
भाजपा जिला अध्यक्ष हूंगाराम मरकाम ने बताया कि सुकमा लोक निर्माण विभाग में निर्माण कार्य निविदा फार्म के लिए ठेकेदारों के द्वारा आवेदन देने पर आवेदन लेने से इंकार किया जाता है. नियमों का हवाला देकर विभाग में निर्माण कार्य के नाम पर निविदाएं लगाई जाती है. बेरोजगार युवाओं के लिए बने ई-रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत लगने वाले निर्माण कार्यों को भी कमीशन लेकर अपने चहेते ठेकेदारों को दे दिया जाता है.
DMF के नई नियमों को लेकर सुकमा के युवा कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मण मंडावी का केंद्र पर आरोप
भाजपा जिला मंत्री दिलीप पेद्दी ने कहा कि पिछले 2 साल से कमिशन लेकर निर्माण कार्य देने का गोरखधंधा चल रहा है. भ्रष्टाचार का खेल चल रहा है. लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों और संबंधित ठेकेदार की मिलीभगत से राशि आहरण किया जाता है. उन्होंने कलेक्टर से संबंधित अधिकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है.