ETV Bharat / state

तेज बहाव में बही महतारी एक्सप्रेस, ड्राइवर और टेक्नीशियन सुरक्षित

102 महतारी एक्सप्रेस बढ़े जलस्तर की चपेट में आकर 100 मीटर तक जा बहा, वाहन के ड्राइवर और आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन (EMT) सुरक्षित हैं.

तेज बहाव में बह गई महतारी एक्सप्रेस
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 8:55 AM IST

सुकमा : स्वास्थ्य विभाग की 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन मरीज को घर छोड़कर वापस आते वक्त दुर्घटना की शिकार हो गई.

तेज बहाव में बह गई महतारी एक्सप्रेस

घटना कोंटा के मालमापेंटा कि है, वाहन के कर्मचारी मरीज कवासी जोगी को पिलवाया गांव छोड़कर आ रहे थे. मालामपेंटा नाला का जलस्तर बढ़ चुका था जिसे नजरअंदाज करते हुए ड्राइवर ने वाहन को नाले से पार करने की कोशिश की. इस दौरान महतारी एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई. वाहन में मौजूद ड्राइवर और EMT(आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन) समय रहते वाहन से सुरक्षित बाहर निकल आए थे.

पढें : सड़क पर मवेशियों का बसेरा, बढ़ रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला

100 मीटर तक बह गयी 102
दुर्घटना में 102 महतारी एक्सप्रेस तेज बहाव में 100 मीटर दूर तक बहने के बाद मौके पर ही पलट गयी.

क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य
जिले का कोन्टा विकासखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जिस कारण यहां स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाती हैं.

सुकमा : स्वास्थ्य विभाग की 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन मरीज को घर छोड़कर वापस आते वक्त दुर्घटना की शिकार हो गई.

तेज बहाव में बह गई महतारी एक्सप्रेस

घटना कोंटा के मालमापेंटा कि है, वाहन के कर्मचारी मरीज कवासी जोगी को पिलवाया गांव छोड़कर आ रहे थे. मालामपेंटा नाला का जलस्तर बढ़ चुका था जिसे नजरअंदाज करते हुए ड्राइवर ने वाहन को नाले से पार करने की कोशिश की. इस दौरान महतारी एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई. वाहन में मौजूद ड्राइवर और EMT(आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन) समय रहते वाहन से सुरक्षित बाहर निकल आए थे.

पढें : सड़क पर मवेशियों का बसेरा, बढ़ रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला

100 मीटर तक बह गयी 102
दुर्घटना में 102 महतारी एक्सप्रेस तेज बहाव में 100 मीटर दूर तक बहने के बाद मौके पर ही पलट गयी.

क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य
जिले का कोन्टा विकासखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जिस कारण यहां स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाती हैं.

Intro:जिले के कोंटा ब्लाक का 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन अचानक बढ़े जलस्तर की चपेट में आकर 100 मीटर बह गया। वाहन में पायलेट औऱ EMT सवार थे जो कि सुरक्षित बताये जा रहे हैं। ये घटना कोंटा ब्लॉक के मालाम पेंटा का बताया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार शाम करीब साढ़े चार बजे 102 महतारी के कर्मचारी मरीज कवासी जोगी को पिलवाया गाँव छोड़कर आ रहे थे। इस दौरान अचानक मालामपेंटा नाला में जलस्तर बढ़ गया।102 महतारी एक्सप्रेस वाहन के चालक ने उफान में बह रहे नाले में एम्बुलेंस उतार दी। नाले में पानी का बहाव बहुत तेज था। एम्बुलेंस तेज बहाव में बह गई और करीब 100 मीटर दूर जाकर पलट गई। गनीमत रही की एम्बुलेंस में सवार पायलेट कवासी महेंद्र और emt रामु को कोई नुकसान नही हुआ। सभी सुरक्षित बाहर निकल आये।

गौरतलब है कि जिले का कोन्टा विकासखण्ड माओवाद प्रभावित इलाका होने के कारण यहां स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य है। अंदुरुनी इलाकों में सड़क समपर्क तक नही है। जिसके चलते इन इलाकों तक स्वास्थ्य सेवाएं नही पहुंच पाती है।
Body:एम्बुलेंसConclusion:एम्बुलेंस
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.