सुकमा : स्वास्थ्य विभाग की 102 महतारी एक्सप्रेस वाहन मरीज को घर छोड़कर वापस आते वक्त दुर्घटना की शिकार हो गई.
घटना कोंटा के मालमापेंटा कि है, वाहन के कर्मचारी मरीज कवासी जोगी को पिलवाया गांव छोड़कर आ रहे थे. मालामपेंटा नाला का जलस्तर बढ़ चुका था जिसे नजरअंदाज करते हुए ड्राइवर ने वाहन को नाले से पार करने की कोशिश की. इस दौरान महतारी एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई. वाहन में मौजूद ड्राइवर और EMT(आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन) समय रहते वाहन से सुरक्षित बाहर निकल आए थे.
पढें : सड़क पर मवेशियों का बसेरा, बढ़ रहा दुर्घटनाओं का सिलसिला
100 मीटर तक बह गयी 102
दुर्घटना में 102 महतारी एक्सप्रेस तेज बहाव में 100 मीटर दूर तक बहने के बाद मौके पर ही पलट गयी.
क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं शून्य
जिले का कोन्टा विकासखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जिस कारण यहां स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंच पाती हैं.