सुकमा : दोरनापाल, छिंदगढ़, बुड़दी और गादीरास से शुरू हुई AISF की पदयात्रा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची. जहां AISF के सदस्यों ने 6 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव कर दिया. इस दौरान AISF सदस्यों और सुरक्षा बलों के साथ धक्का-मुक्की भी हुई.
AISF सदस्यों को रोकने के लिए शहर में जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किये गए थे, लेकिन सुरक्षा बल के जवान AISF सदस्यों को रोकने में असफल रहे. जिला मुख्यालय के मुख्य द्वार पर सदस्यों ने करीब एक घंटे तक जमकर प्रदर्शन किया.
पढ़ें : छतीसगढ़ सशस्त्र पुलिस बल के 40 पुलिस अधिकारी हुए पदोन्नत
कलेक्टर चंदन कुमार को मौके पर आकर ज्ञापन लेने की जिद्द पर अड़े सदस्यों ने लोहे की 6 फीट की दीवार को भी पार करने की कोशिश की. जहां बड़ी संख्या में तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया. जिसके बाद AISF सदस्यों ने सड़क पर बैठकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. जिसके बाद अपर कलेक्टर, एसडीओपी और कोतवाली प्रभारी मौके पर पहुंचे और सदस्यों को समझाते हुए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लिया. इसके बाद AISF सदस्य शांत हुए.
AISF की प्रमुख मांगें
- बेरोजगारों को 2500 बेरोजगारी भत्ता दिया जाए
- शिक्षकों के रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों को भरा जाए
- DEd, BEd की अनिवार्यता खत्म कर क्षेत्रीय भाषा के आधार पर भर्ती किया जाए
- छात्रावास, आश्रम, पोटा केबिन में मेन्यू चार्ट फॉलो किया जाए
- सरकारी स्कूलों में 9वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मुफ्त साइकिल दिया जाए
- स्कूलों और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को 2018-19 का छात्रवृति तत्काल दिया जाए
- 15 साल से राजीव गांधी शिक्षा मिशन में बैठे अधिकारियों को हटाया जाए