सुकमा: नक्सल उन्नमूलन अभियान के तहत बुधवार को सुकमा पुलिस ने अलग-अलग जगह से 6 नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सुकमा एडिशनल एसपी सचिन्द्र चौबे ने बताया कि एरिया डोमिनेशन के लिए CRPF और जिला पुलिस की संयुक्त पार्टी को भेज्जी और बोदागुबाली के जंगलों की ओर रवाना किया गया था. जहां से सुरक्षाबल के जवानों ने 2 सहायक आरक्षकों की हत्या में शामिल 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया.
पुलिस एर्राबोर में हुई आगजनी की वारदात में शामिल 2 नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया है.
सुकमा में सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार नक्सली-
- मुचाकी बामुन (जनमिलिशिया सदस्य)
- सुन्नम लच्छा (DAKMS सदस्य)
- मड़कम कोसा (जनमिलिशिया सदस्य)
- माड़वी बामुन (जनमिलिशिया सदस्य)
- वेट्टी हांदा और वेट्टी देवा
सभी नक्सलियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है. कोरोना काल में कई चुनौतियों का सामना करते हुए सुकमा पुलिस नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते 2 सप्ताह के भीतर 15 से ज्यादा नक्सलियों को सुकमा पुलिस ने गिरफ्तार है.
लाल आतंक पर शिकंजा कसा
8 मई को नारायणपुर में पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया. ये सभी नक्सली कई बड़ी वारदातों में शामिल थे. नारायणपुर से पहले 5 मई को 10 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसमें 8 नक्सली सुकमा से और 2 नक्सली दंतेवाड़ा से गिरफ्तार किए गए. सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त पार्टी को नक्सल अभियान के तहत तोंगगुड़ा, मुकरम और कोत्तागुड़ा की ओर रवाना किया गया था. इसी दौरान मुकरम के जंगल में कुछ संदिग्ध पुलिस बल को देख जंगल मे छिपने लगे. पुलिस ने उन्हें पकड़ा. पूछताछ में उनके नक्सली होने की बात सामने आई. सभी नक्सली आगजनी, IED विस्फोट और पुलिस पार्टी पर हमले के मामले में शामिल बताए जा रहे हैं.