ETV Bharat / state

पुलिस ने तीन दिन में किया हत्या का खुलासा, 6 गिरफ्तार

फायदागुड़ा निवासी दुधी जोगा की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है.

author img

By

Published : Nov 9, 2019, 3:16 PM IST

पुलिस ने तीन दिन में किया हत्या का खुलासा

सुकमा: दोरनापाल थाना क्षेत्र के फायदागुड़ा निवासी दुधी जोगा की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 6 नंवबर की सुबह दुधी जोगा का शव फायदागुड़ा के पास बरामद हुआ था.

मृतक के गले में धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले थे. पुलिस की तफ्तीश में जादू-टोना के शक में युवक की हत्या किए जाने पुष्टि हुई है.

पुलिस ने तीन दिन में किया हत्या का खुलासा, 6 गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने की बात कबूली

SDOP अखिलेश कौशिक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 'अंधे कत्ल की गुत्थी की विवेचना के दौरान गांव के माड़वी सुरेश पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान माड़वी ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली.

सिर पर डंडे से वार किया

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 'गांव के बेगा मड़कम मुक्का ने अपने भाई मड़कम गंगा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. हत्या को अंजाम देने क लिए माड़वी सुरेश, वेटटी देवा, सोड़ी मंगडू और कवासी हिड़मा को चालीस हाजार रूपये की सुपारी दी. जिसके बाद पहले तो माड़वी की सिर पर डंडे से वार किया गया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई.

मृतक दुधी जोगा का हाथ होने का शक

हत्या का मुख्य कारण यह था कि, गांव के बैगा मड़क्म मुक्का के बेटे की कुछ दिनों पहले बीमारी से मौत हो गई थी. इसके पीछे उले मृतक दुधी जोगा का हाथ होने का शक था.

सुकमा: दोरनापाल थाना क्षेत्र के फायदागुड़ा निवासी दुधी जोगा की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 6 नंवबर की सुबह दुधी जोगा का शव फायदागुड़ा के पास बरामद हुआ था.

मृतक के गले में धारदार हथियार से वार करने के निशान मिले थे. पुलिस की तफ्तीश में जादू-टोना के शक में युवक की हत्या किए जाने पुष्टि हुई है.

पुलिस ने तीन दिन में किया हत्या का खुलासा, 6 गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने की बात कबूली

SDOP अखिलेश कौशिक ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 'अंधे कत्ल की गुत्थी की विवेचना के दौरान गांव के माड़वी सुरेश पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान माड़वी ने वारदात को अंजाम देने की बात कबूल कर ली.

सिर पर डंडे से वार किया

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 'गांव के बेगा मड़कम मुक्का ने अपने भाई मड़कम गंगा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. हत्या को अंजाम देने क लिए माड़वी सुरेश, वेटटी देवा, सोड़ी मंगडू और कवासी हिड़मा को चालीस हाजार रूपये की सुपारी दी. जिसके बाद पहले तो माड़वी की सिर पर डंडे से वार किया गया और फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गई.

मृतक दुधी जोगा का हाथ होने का शक

हत्या का मुख्य कारण यह था कि, गांव के बैगा मड़क्म मुक्का के बेटे की कुछ दिनों पहले बीमारी से मौत हो गई थी. इसके पीछे उले मृतक दुधी जोगा का हाथ होने का शक था.

Intro:जादू—टोना के शक में की हत्या, तीन दिन बाद 6 आरोपी गिरफतार

सुकमा. दोरनापाल थाना क्षेत्र के फायदागुड़ा निवासी दुधी जोगा की हत्या के मामले में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है. 6 नंवबर की सुबह दुधी जोगा का शव फायदागुड़ा के पास बरामद हुआ था. गले में धारदार हथियार के निशान मिले थे. पुुलिस की तफतीश में जादू—टोना के शक में हत्या करने की पुष्टि हुई है.

Body:एसडीओपी अखिलेश कौशिक मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अंधे कत्ल की गुत्थी की विवेचना के दौरान गांव के माड़वी सुरेश पर संदेह हुआ. कड़ी पूछताछ के दौरान उसने घटना में शामिल होने की बात कबूल कर ली. पूछताछ में उसने बताया कि गांव का बेगा मड़क्म मुक्का अपने भाई मड़कम गंगा के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. हत्या को अंजाम देने क लिए माड़वी सुरेश, वेटटी देवा, सोड़ी मंगडू और कवासी हिड़मा को चालीस हाजार रूपये की सुपारी दी गई. डेंडे से सिर और गले में कई बार वार कर हत्या कर दी गई. हत्या का मुख्य कारण गांव के बैगा मड़क्म मुक्का के बेटे की कुछ दिनों पहले बीमारी से मृत्यु हो गई थी. जिसके पीछे मृतक दुधी जोगा का हाथ होने का शक था.
Conclusion:Byte: अखिलेश कौशिक, एसडीओपी दोरनापाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.