ETV Bharat / state

एक लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

एक लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों ने पुलिस और CRPF के अधिकारियों के सामने सरेंडर किया.

2 naxlite surrender in sukma
एक लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 7:10 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 10:55 PM IST

सुकमा : सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर शनिवार को दोरनापाल में एक लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों ने पुलिस और CRPF अधिकारियों के सामने सरेंडर किया. आत्मसमर्पित नक्सली माड़वी राजू और हेमला सुक्का दोरनापाल क्षेत्र में घटी कई नक्सली घटनाओं में शामिल था. इनके खिलाफ विभिन्न थाना में मामला दर्ज है.

एक लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

समर्पण के दौरान CRPF 74वीं बटालियन के दूसरे कमान अधिकारी संदीप कुमार, दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक, दोरनापाल थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश जांगड़े, एसआई शंकर लाल ध्रुव मौजूद रहे.

एलजीएस सदस्य के पद पर कार्य किया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, 'आत्मसमर्पित माड़वी राजू सीएनएम कमांडर ने बाल संगठन में भर्ती कराया था. 2017 में नक्सली संगठन में पंचायत सीएनएम सदस्य के पद पर कार्यरत रहा. पोलमपल्ली एलओएस अंतर्गत कार्यरत जनमिलिशिया सदस्य भी रहा. अक्टूबर 2018 से 2019 तक कोंटा एरिया कमेटी अंतर्गत एलजीएस सदस्य के पद पर कार्य किया. इस दौरान वह 303 रायफल भी रखता था'.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल

उन्होंने बताया कि 'संगठन में रहने के दौरान 2018 में एंटापाड़ के पास हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा. इस पर शासन की ओर से एक लाख क इनाम रखा घोषित था. वहीं हेमला सुक्का थाना पोलमपल्ली क्षेत्रांर्गत ग्राम कुम्मोमपारा, अरलमपल्ली, कांकेरलांका, पुसवाड़ा, पालामडगू के जंगलों में IED लगाने और दोरनापाल, जगरगुण्डा मार्ग पर वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल था.

सुकमा : सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर शनिवार को दोरनापाल में एक लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों ने पुलिस और CRPF अधिकारियों के सामने सरेंडर किया. आत्मसमर्पित नक्सली माड़वी राजू और हेमला सुक्का दोरनापाल क्षेत्र में घटी कई नक्सली घटनाओं में शामिल था. इनके खिलाफ विभिन्न थाना में मामला दर्ज है.

एक लाख के इनामी समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

समर्पण के दौरान CRPF 74वीं बटालियन के दूसरे कमान अधिकारी संदीप कुमार, दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक, दोरनापाल थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश जांगड़े, एसआई शंकर लाल ध्रुव मौजूद रहे.

एलजीएस सदस्य के पद पर कार्य किया

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, 'आत्मसमर्पित माड़वी राजू सीएनएम कमांडर ने बाल संगठन में भर्ती कराया था. 2017 में नक्सली संगठन में पंचायत सीएनएम सदस्य के पद पर कार्यरत रहा. पोलमपल्ली एलओएस अंतर्गत कार्यरत जनमिलिशिया सदस्य भी रहा. अक्टूबर 2018 से 2019 तक कोंटा एरिया कमेटी अंतर्गत एलजीएस सदस्य के पद पर कार्य किया. इस दौरान वह 303 रायफल भी रखता था'.

पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल

उन्होंने बताया कि 'संगठन में रहने के दौरान 2018 में एंटापाड़ के पास हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा. इस पर शासन की ओर से एक लाख क इनाम रखा घोषित था. वहीं हेमला सुक्का थाना पोलमपल्ली क्षेत्रांर्गत ग्राम कुम्मोमपारा, अरलमपल्ली, कांकेरलांका, पुसवाड़ा, पालामडगू के जंगलों में IED लगाने और दोरनापाल, जगरगुण्डा मार्ग पर वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल था.

Intro:एक लाख के ईनामी समेत दो नक्सलियों ने किया सरेंडर

सुकमा. सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर शनिवार को दोरनापाल में एक लाख के ईनाम समेत दो नक्सलियों ने पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष समर्पण किया है. आत्मसमर्पित नक्सली माड़वी राजू और हेमला सुक्का दोरनापाल क्षेत्र में घटी कई नक्सली घटनाओं में शामिल था. जिले के विभिन्न थाना में उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध है. समर्पण के दौरान सीआरपीएफ 74वीं बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी संदीप कुमार, दोरनापाल एसडीओपी अखिलेश कौशिक, दोरनापाल थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश जांगड़े, एसआई शंकर लाल ध्रुव मौजूद रहे.

Body:पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पित माड़वी राजू सीएनएम कमांडर ने बांल संगठन में भर्ती कराया था. वर्ष 2017 में नक्सली संगठन में पंचायत सीएनएम सदस्य के पद पर कार्यरत रहा. पोलमपल्ली एलओएस अंतर्गत कार्यरत जनमिलिशिया सदस्य भी रहा. अक्टूबर 2018 से 2019 तक कोंटा एरिया कमेटी अंतर्गत एलजीएस सदस्य के पद पर कार्य किया. इस दौरान वह 303 रायफल रखता था. संगठन में रहने के दौरान वर्ष 2018 में एंटापाड़ के पास हुए पुलिस—नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहा. इस पर शासन द्वार एक लाख क इनाम रखा गया था. वहीं हेमला सुक्का थाना पोलमपल्ली क्षेत्रांर्गत ग्राम कुम्मोमपारा, अरलमपल्ली, कांकेरलांका, पुसवाड़ा, पालामडगू के जंगलों में आईईडी लगाने व दोरनापाल—जगरगुण्डा मार्ग पर वाहनों में आगजनी की घटना में शामिल था. Conclusion:बाइट: अखिलेश कौशिक, एसडीओपी दोरनापाल
Last Updated : Feb 8, 2020, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.