ETV Bharat / state

सुकमा: मुख्यधारा में शामिल होने के लिए 10 नक्सलियों ने किया सरेंडर

आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर बुधवार को 10 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. सीआरपीएफ कमाडेंट आनंद कुमार के सामने 10 सक्रिय नक्सलियों ने बगैर हथियार आत्मसमर्पण किया है

10 नक्सलियों ने किया सरेंडर
author img

By

Published : Mar 27, 2019, 5:01 PM IST

सुकमा: छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर बुधवार को 10 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. कोंटा थाना प्रभारी और सीआरपीएफ कमाडेंट आनंद कुमार के सामने 10 सक्रिय नक्सलियों ने बगैर हथियार आत्मसमर्पण किया है.


आत्मसमर्पित सभी नक्सली कोंटा थाना क्षेत्र के बालेंगतोंग के रहने वाले हैं. आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताड़ना एवं भेदभाव से प्रताड़ित होकर इन्होंने यह फैसला लिया. नक्सलियों ने पुलिस द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दबाव में आकर व जनजागरण अभियान से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है. सभी नक्सली मुख्य धारा में शामिल होना चाहते हैं.

वीडियो


कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह ने बताया कि जिले के नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन पर भारी दबाव बना हुआ है. सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए 10 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है. उन्होंने बताया कि सभी नक्सली पिछले कई वर्षों से सक्रिय रूप से संगठन में काम रहे थे. इन सभी पर वाहनों में आगजनी, पुलिस पार्टी पर फायरिंग और आईईडी लगाने का आरोप है.


इन्होनें किया समर्पण
समर्पण करने वालों में दिरदो हुंगा, दिरदो देवा, मड़कम हिडमे, मुयाकी देवे, दिरदो हिड़मा, दिरदो कोसा, माड़वी जोगा, मुचाकी देवा, मुचाकी हुंगा और राजेश शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि सभी आत्म समर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी.

सुकमा: छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास और आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर बुधवार को 10 नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. कोंटा थाना प्रभारी और सीआरपीएफ कमाडेंट आनंद कुमार के सामने 10 सक्रिय नक्सलियों ने बगैर हथियार आत्मसमर्पण किया है.


आत्मसमर्पित सभी नक्सली कोंटा थाना क्षेत्र के बालेंगतोंग के रहने वाले हैं. आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताड़ना एवं भेदभाव से प्रताड़ित होकर इन्होंने यह फैसला लिया. नक्सलियों ने पुलिस द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दबाव में आकर व जनजागरण अभियान से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है. सभी नक्सली मुख्य धारा में शामिल होना चाहते हैं.

वीडियो


कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह ने बताया कि जिले के नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन पर भारी दबाव बना हुआ है. सरकार की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए 10 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है. उन्होंने बताया कि सभी नक्सली पिछले कई वर्षों से सक्रिय रूप से संगठन में काम रहे थे. इन सभी पर वाहनों में आगजनी, पुलिस पार्टी पर फायरिंग और आईईडी लगाने का आरोप है.


इन्होनें किया समर्पण
समर्पण करने वालों में दिरदो हुंगा, दिरदो देवा, मड़कम हिडमे, मुयाकी देवे, दिरदो हिड़मा, दिरदो कोसा, माड़वी जोगा, मुचाकी देवा, मुचाकी हुंगा और राजेश शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि सभी आत्म समर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी.

शासन की नीतियों से प्रभावित होकर सुकमा में 10 नक्सलियों ने किया समर्पण

सुकमा.  छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्म समर्पण नीति से प्रभावित होकर बुधवार को सुकमा  जिले के कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह और सीआरपीएफ 217 वाहिनी के कमाण्डेंट आनंद कुमार के समक्ष 10 सक्रिय नक्सलियों ने बगैर हथियार आत्मसमर्पण कर दिया। 

आत्मसमर्पित सभी माओवादी कोंटा थाना क्षेत्र के बालेंगतोंग के मूल निवासी हैं। आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताड़ना एवं भेदभाव से प्रताड़ित होकर इन्होंने यह फैसला लिया। नक्सलियों ने पुलिस द्वारा चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दबाव में आकर व जनजागरण अभियान से प्रेरित होकर यह कदम उठाया है। उक्त नक्सली समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा रखते हैं।

कोंटा थाना प्रभारी शरद सिंह ने बताया कि जिले के नक्सल विरोधी अभियान से नक्सली संगठन पर भारी दबाव बना हुआ है। सरकार की  आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के उद्देश्य से कुल  10 नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। उन्होने बताया कि सभी नक्सली पिछले कई वर्षों से सक्रिय रूप से संगठन में काम रहे थे। उक्त समर्पित नक्सलियों पर वाहनों मेंं आगजनी, पुलिस पार्टी पर फायरिंग और आईईडी लगाने का आरोप हैे। 

इन्होनें किया समर्पण...
समर्पण करने वालों में दिरदो हुंगा, दिरदो देवा, मड़कम हिडमे, मुयाकी देवे, दिरदो हिड़मा, दिरदो कोसा, माड़वी जोगा, मुचाकी देवा, मुचाकी हुंगा और राजेश शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि सभी आत्म समर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुनर्वास योजना के तहत नियमानुसार सहायता प्रदान की जाएगी।

बाईट : शरद सिंह, थाना प्रभारी, कोंटा 



--
saleem sheik
etvbharat 
sukma... 9424290565
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.