सरगुजा: बारिश के दिनों में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि किसी को एक दिन में 2 अलग-अलग सांप काट ले. लेकिन ग्राम घाटबर्रा के एक युवक के साथ ऐसी घटना हुई. उसे एक ही दिन में 2 अलग-अलग सांपों ने काट लिया. पीड़ित को इलाज के लिए उदयपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
उदयपुर विकासखंड के ग्राम घाटबर्रा के फेकू राम सोमवार की रात खाना खाने के बाद जमीन पर सोया था. इस दौरान उसे हाथ पर एक करैत सांप ने आकर डस लिया. उसने तुरंत इसकी जानकारी अपने घर वालों को दी. जिसके बाद परिजनों ने उस सांप को घर पर ही मार दिया. इसी दौरान एक और करैत सांप ने युवक को डस लिया. जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई. फेकू राम गंभीर हालत में उदयपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
बरसात में बढ़ जाती है घटनाएं
छत्तीसगढ़ में बेहद जहरीले प्रजाति के सांप पाए जाते हैं. सबसे अधिक जहरीले माने-जाने वाले सांपों में से ही एक प्रजाति के सांप ने फेकूराम को डसा था. प्रदेश में बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है. ज्यादातर मामलों में यही देखा गया है कि ग्रामीण जमीन पर सोते हैं और सर्पदंश के शिकार हो जाते हैं. इसके लिए सरकार जागरुकता अभियान भी चलाती है. ताकि लोग बरसात के दिनों में जमीन पर ना सोएं.
पढ़ें: कोरोना संक्रमितों को लाने गई टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, जान बचाकर भागे पुलिस और स्वास्थ्यकर्मी
देर से मिला इलाज
डॉक्टरों का कहना है कि सर्पदंश के बाद सही समय में सही इलाज से लोगों को बचाया जा सकता है. युवक को सांप काटने के बाद देर से अस्पताल में लाया गया था. परिजनों के मुताबिक उन्होंने घटना के बाद डायल 112 में फोन लगाया थाय. लेकिन उनसे मदद नहीं मिल सकी. जिसके बाद उन्होंने संजीवनी 108 की मदद से युवक को अस्पताल में पहुंचाया था.