सरगुजा: बाघ और तेंदुए की खाल बेचने की फिराक में घूम रहे 6 तस्तर को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल 15 अक्टूबर को उपवनमण्डल ओड़गी के वनपरिक्षेत्र बिहारपुर क्षेत्र में मुखबिर से बाघ की खाल की बिक्री की सूचना मिली थी.
खाल बेचने की सूचना के बाद वनविभाग की टीम हरकत में आई. वनमण्डल अधिकारी सूरजपुर और एडिशनल डायरेक्टर, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर के साथ ही सिंगरौली और ओड़गी वनपरिक्षेत्र के अधिकारी ने संयुक्त कार्रवाई की. वन्यप्राणियों के अवैध शिकार में शामिल 3 आरोपियों को बाघ की खाल और बाइक सहित गिरफ्तार किया गया.
मुखबिर की सूचना पर 16 अक्टूबर को दोबारा टीम को भेजा गया. एक तेंदुए की खाल सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.