सरगुजाः जिले को कोरोना से मुक्त (free from corona) करने, शत-प्रतिशत टीकाकरण (100% vaccination) एवं स्वास्थ्यगत परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए छठ घाट पर कोविड टीका प्रमाण पत्र (covid vaccine certificate) साथ लाने का निर्णय शांति समिति की बैठक लाया गया था. कलेक्टर ने कहा कि इसके लिए लोगों ने स्वेच्छया निर्णय लिया था. अभी तक जिन्होंने किन्हीं कारणों से टीका नहीं लगवाया, वह छठ पर्व कोरोना दिशा-निर्देश का पालन करते हुए जा सकते हैं.
छठ घाटों पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाने के कारण स्वास्थगत कारणों को ध्यान में रख कर कोरोना दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है.
रायपुर में कम होने लगे डेंगू के मरीज, अक्टूबर में मिले थे 33 मरीज
लोग रखें सुरक्षा का पूरा ख्याल
सरगुजा जिले में कोरोना मरीजों की संख्या नहीं के बराबर है. कोविड का खतरा अभी टला नहीं है. बहुतायत संख्या में अन्य प्रदेश के लोगों का आना-जाना लगा होता है. पूजा स्थल के पानी मे कोविड संक्रमण न फैले, इसके लिए ही घाटों पर कोविड टीका प्रमाण पत्र ले कर जाने की बात कही गई थी. कलेक्टर ने कहा कि लोग सुरक्षा के मानदंड़ों का ख्याल रखें और जागरुक हों.