ETV Bharat / state

सरगुजा: 52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, कार जब्त - illegal supply of liquor in sarguja

सरगुजा जिले की सीतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 52 लीटर 450 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को रंगे हाथों घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीतापुर थाना इलाके के बंशीपुर घाट पर दबिश देते हुए मारुति 800 कार के साथ दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

sarguja illegal liquor smuggling
52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 1:23 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: पूरे छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा संभाग में भी नशे के बढ़ते अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के मद्देनजर सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश के बाद इन दिनों सरगुजा पुलिस काफी सक्रिय है. सरगुजा पुलिस इन दिनों टीम बनाकर नशे के बढ़ते अवैध कारोबार करने वालें आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज रहीं है, ताकि समाज में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लग सके. इसी कड़ी में सरगुजा जिले की सीतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 52 लीटर 450 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को रंगे हाथों घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीतापुर थाना इलाके के बंशीपुर घाट पर दबिश देते हुए मारुति 800 कार के साथ दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने मारुति 800 कार की जांच की तो कार में 35 बोतल, 50 बोतल और 115 बोतल अलग-अलग कंपनी की अंग्रेजी शराब मिली, जो कुल 52 लीटर 450 मिलीलीटर थी. जब्त अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 33 हजार 400 रुपए है. पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- कवर्धा: 25 पेटी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

मामलें में खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि दोनों आरोपियों में राहुल गुप्ता उर्फ विक्की (21 साल), जो मैनपाट के नर्मदापुर का रहने वाला है. मामलें में दूसरा आरोपी शत्रुघ्न सिंह पैकरा (23 साल) जो कि बतौली इलाकें के ग्राम बर्गीडीह का रहने वाला है.

आबकारी एक्ट के तहत दोनों आरोपी गिरफ्तार

मामलें के खुलासे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों युवक नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त होकर ग्रामीण इलाकों में अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करते आ रहे थे. मुखबिर की सूचना पर सीतापुर पुलिस ने टीम बनाकर मामलें में कार्रवाई की है. पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों युवक काफी शातिर प्रवृत्ति के हैं, जो अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से कर रहे थे. मामलें में दोनों आरोपियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत नामजद मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और मामलें में आगे की विवेचना की जा रही है.

सरगुजा: पूरे छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा संभाग में भी नशे के बढ़ते अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के मद्देनजर सरगुजा आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश के बाद इन दिनों सरगुजा पुलिस काफी सक्रिय है. सरगुजा पुलिस इन दिनों टीम बनाकर नशे के बढ़ते अवैध कारोबार करने वालें आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज रहीं है, ताकि समाज में बढ़ते नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लग सके. इसी कड़ी में सरगुजा जिले की सीतापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 52 लीटर 450 मिलीलीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो युवकों को रंगे हाथों घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है.

52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सीतापुर थाना इलाके के बंशीपुर घाट पर दबिश देते हुए मारुति 800 कार के साथ दो संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जब पुलिस ने मारुति 800 कार की जांच की तो कार में 35 बोतल, 50 बोतल और 115 बोतल अलग-अलग कंपनी की अंग्रेजी शराब मिली, जो कुल 52 लीटर 450 मिलीलीटर थी. जब्त अंग्रेजी शराब की कुल कीमत 33 हजार 400 रुपए है. पुलिस ने मौके से दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- कवर्धा: 25 पेटी शराब के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार

मामलें में खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने बताया कि दोनों आरोपियों में राहुल गुप्ता उर्फ विक्की (21 साल), जो मैनपाट के नर्मदापुर का रहने वाला है. मामलें में दूसरा आरोपी शत्रुघ्न सिंह पैकरा (23 साल) जो कि बतौली इलाकें के ग्राम बर्गीडीह का रहने वाला है.

आबकारी एक्ट के तहत दोनों आरोपी गिरफ्तार

मामलें के खुलासे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने यह भी स्पष्ट किया कि दोनों युवक नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त होकर ग्रामीण इलाकों में अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री करते आ रहे थे. मुखबिर की सूचना पर सीतापुर पुलिस ने टीम बनाकर मामलें में कार्रवाई की है. पुलिस ने यह भी बताया कि दोनों युवक काफी शातिर प्रवृत्ति के हैं, जो अंग्रेजी शराब की अवैध बिक्री धड़ल्ले से कर रहे थे. मामलें में दोनों आरोपियों के खिलाफ 34 आबकारी एक्ट के तहत नामजद मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है और मामलें में आगे की विवेचना की जा रही है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.