ETV Bharat / state

गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में दिखा शावक, खोज में जुटी टीम

सरगुजा के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में फारेस्ट टीम ने एक बाघ के बच्चे को देखा है. टीम का मानना है कि ये बाघ मध्यप्रदेश के संजय गांधी नेशनल पार्क से यहां आया है.

सरगुजा में देखा गया शावक
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 10:32 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा: फारेस्ट रेंज सरगुजा के अंतर्गत कोरिया जिले में स्थिति गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघ का बच्चा फारेस्ट की ग्राउंड टीम ने देखा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शावक मध्यप्रदेश के संजय गांधी नेशनल पार्क से यहां आया होगा.

सरगुजा के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में दिखा शावक

दरअसल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विभाजन से पूर्व दोनों नेशनल पार्क एक ही थे, प्रदेश विभाजन के बाद दो अलग-अलग राष्ट्रीय उद्यान अस्तित्व में आये. लिहाजा दोनों नेशनल पार्क की सीमा भी जुड़ी हुई है और ऐसे में जानवरों का एक जगह से दूसरे जगह जाना संभव है.

पहले दो बाघों के आने की थी खबर

इस संबंध में हमने वाइल्ड लाइफ सीएफ एस.एस. कंवर से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि यहां 2 बाघ होने की खबर थी. अभी ग्राउंड स्टाफ ने बताया कि एक बच्चा भी इन बाघों के साथ है. वन विभाग की टीम खोज में लगी है, लेकिन अब तक बाघ के शावक के साक्ष्य उन्हें नहीं मिले हैं.

40 में से 20 सीसीटीवी ही कर रहे काम

सीएफ ने बताया कि इस क्षेत्र में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 20 कैमरे ही अभी चालू हालत में हैं. बाकी के 20 कैमरे निकाल लिए गए हैं. लेकिन लगे हुए 20 कैमरों में भी शावक की तस्वीर रिकार्ड नहीं हुई है.

वन विभाग के लिए अच्छी खबर

बहरहाल बाघ के संरक्षण की बड़ी जिम्मेदारी वन विभाग के कंधों पर है. अगर सरगुज़ा के फारेस्ट में बाघ है तो वन विभाग के लिए अच्छी खबर के साथ-साथ ये एक बड़ी जिम्मेदारी वाली बात भी है.

सरगुजा: फारेस्ट रेंज सरगुजा के अंतर्गत कोरिया जिले में स्थिति गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में एक बाघ का बच्चा फारेस्ट की ग्राउंड टीम ने देखा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि यह शावक मध्यप्रदेश के संजय गांधी नेशनल पार्क से यहां आया होगा.

सरगुजा के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में दिखा शावक

दरअसल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विभाजन से पूर्व दोनों नेशनल पार्क एक ही थे, प्रदेश विभाजन के बाद दो अलग-अलग राष्ट्रीय उद्यान अस्तित्व में आये. लिहाजा दोनों नेशनल पार्क की सीमा भी जुड़ी हुई है और ऐसे में जानवरों का एक जगह से दूसरे जगह जाना संभव है.

पहले दो बाघों के आने की थी खबर

इस संबंध में हमने वाइल्ड लाइफ सीएफ एस.एस. कंवर से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि यहां 2 बाघ होने की खबर थी. अभी ग्राउंड स्टाफ ने बताया कि एक बच्चा भी इन बाघों के साथ है. वन विभाग की टीम खोज में लगी है, लेकिन अब तक बाघ के शावक के साक्ष्य उन्हें नहीं मिले हैं.

40 में से 20 सीसीटीवी ही कर रहे काम

सीएफ ने बताया कि इस क्षेत्र में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से 20 कैमरे ही अभी चालू हालत में हैं. बाकी के 20 कैमरे निकाल लिए गए हैं. लेकिन लगे हुए 20 कैमरों में भी शावक की तस्वीर रिकार्ड नहीं हुई है.

वन विभाग के लिए अच्छी खबर

बहरहाल बाघ के संरक्षण की बड़ी जिम्मेदारी वन विभाग के कंधों पर है. अगर सरगुज़ा के फारेस्ट में बाघ है तो वन विभाग के लिए अच्छी खबर के साथ-साथ ये एक बड़ी जिम्मेदारी वाली बात भी है.

Intro:सरगुज़ा : फारेस्ट रेंज सरगुज़ा कर अंतर्गत कोरिया जिले में स्थिति गुरु घांसीदास राष्ट्रीय उद्द्यान में एक बाघ का बच्चा ग्रामीणों के साथ फारेस्ट की ग्राउंड टीम ने देखा है, कयास लगाए जा रहे हैं की यह शावक मध्यप्रदेश के संजय गांधी नेशनल पार्क से यहां आया होगा, दरअसल मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ विभाजन से पूर्व दोनों नेशनल पार्क एक ही थे, प्रदेश विभाजन के बाद दो अलग अलग राष्ट्रीय उद्द्यान अस्तित्व में आये लिहाजा दोनों नेशनल पार्क की सीमा भी जुड़ी हुई हैं और ऐसे में जानवरों का एक जगह से दूसरे जगह जाना संभव है।


Body:इस सम्बंध में हमने वाइल्ड लाइफ सीएफ एसएस कंवर से जानकारी ली तो उनका कहना हैं की यहां 2 बाघ होने की खबर थी अभी ग्राउंड स्टाफ ने बताया की एक बच्चा भी इन बाघों के साथ है, वन विभाग की टीम पता साजी में लगी है लेकिन अब तक बाघ के शावक के साक्ष्य उन्हें नही मिले हैं, सीएफ ने बताया की इस क्षेत्र में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनमे से 20 कैमरे ही अभी चालू हालत में हैं और इन कैमरों में भी शावक की तस्वीर रिकार्ड नही हुई है।





Conclusion:बहरहाल बाघ के संरक्षण की भी बड़ी जिम्मेदारी वन विभाग के कंधों पर है, और अगर सरगुज़ा के फारेस्ट में बाघ की आमद यह तो वन विभाग के लिये अच्छी खबर के साथ साथ बड़ी जिम्मेदारी वाली बात भी है।

बाईट01_एस एस कंवर (सी एफ वाइल्डलाइफ)

देश दीपक सरगुज़ा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.