सरगुजा: सरगुजा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई sarguja police action against drugs smuggler की है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में नशीला इंजेक्शन, कफ सिरप बरामद किया है. जब्त ड्रग्स और कफ सिरप की कीमत 8.70 लाख रुपए आंकी गई है. पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों तक भी पहुंचने की दिशा में कार्य कर रही है. एसपी भावना गुप्ता ने कहा कि "नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार करने के साथ ही पुलिस टीम अब दूसरे राज्यों में बैठे तस्करों तक पहुंचेगी."
तस्कर कैसे हुए गिरफ्तार: बीती रात पुलिस को झारखण्ड के गढ़वा से अवैध नशीला पदार्थ लाकर शहर में खपाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने लटोरी मार्ग से आ रहे पिकअप क्रमांक जेएच 03 क्यू 0259 को चठिरमा बेरियर पर रोका. इस दौरान ड्राइवर पुलिस को देखते ही भागने लगा, जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा. पुलिस ने मौके पर झारखण्ड के गढ़वा नवाडीह निवासी नवलेशधर और सह चालक टांगरडीर निवासी कपिलदेव को हिरासत में लेकर तलाशी ली. पिकअप से तीन कार्टून में भरकर रखा गया 1750 नग नशीली इंजेक्शन और 160 नग नशीला कफ सिरप बरामद किया. जब्त समान की कीमत 8 लाख रुपए आंकी गई Surguja Crime News है.
डिगमा मुख्य मार्ग पर कार्रवाई : पुलिस ने दूसरे मामले में डिगमा मुख्य मार्ग पर कार्रवाई की गई. बाइक सवार सूरजपुर निवासी प्रभु प्रजापति और गांधीनगर निवासी सुभाष एक्का के पास से बैग में रखा गया 145 नग नशीला इंजेक्शन बरामद किया है. जिसकी कीमत 70 हजार रुपए आंकी गई है Surguja Crime News. बड़ी बात यह है कि पुलिस ने मामले में साल के पहले दिन एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.