ETV Bharat / state

नदिया किनारे-किसके सहारे : ETV भारत की मुहिम से जुड़े NSS के छात्र, किया पौधरोपण - कुलपति डॉ. रोहणी प्रसाद

ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़कर सरगुजा के केआर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने पौधरोपण किया.

ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़कर सरगुजा के केआर टेक्निकल कॉलेज के छात्रों ने पौधरोपण किया.
author img

By

Published : Aug 14, 2019, 9:30 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST

सरगुजा : ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' को जिले में बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. पहले सामाजिक संगठन, फिर साहित्यकार और अब विश्वविद्यालय और कॉलेज के NSS के छात्र-छात्रा भी इस अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण करने की अच्छी पहल की है. ETV भारत की इस मुहिम को लोगों की खूब सराहना मिल रही है.

पढ़ें- नदिया किनारे-किसके सहारे : ETV भारत की मुहिम से जुड़ी राजनीतिक पार्टियां, तालाब की सफाई की

100 पौधों का किया गया रोपण
मंगलवार को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रोहणी प्रसाद के नेतृत्व में केआर टेक्निकल कॉलेज के NSS के छात्रों ने पौधरोपण किया. विवि ने पौधरोपण के लिए अपने नवीन भवन की जमीन उपलब्ध कराई और छात्रों और स्टाफ ने श्रमदान कर इस मुहिम को साकार रूप दिया. सभी के प्रयासों से लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया और विवि के कुलपति ने इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली.

पढ़ें- सरगुजा : ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़े साहित्यकार, लिया ये संकल्प

पौधरोपण में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने ETV भारत के अभियान की तारीफ की और समाज में इसके मध्यम से जागरूकता लाने का वादा किया. विवि के कुलपति डॉ. रोहणी प्रसाद ने ETV भारत की मुहिम की बड़ी सराहना की और बताया कि, 'साल 2050 में भारत में आने वाले जल संकट की चिंता अभी से ETV भारत ने की है और इस प्रयास से निश्चित ही सार्थक परिणाम निकलेंगे.'

सरगुजा : ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' को जिले में बेहतर रिस्पांस मिल रहा है. पहले सामाजिक संगठन, फिर साहित्यकार और अब विश्वविद्यालय और कॉलेज के NSS के छात्र-छात्रा भी इस अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण करने की अच्छी पहल की है. ETV भारत की इस मुहिम को लोगों की खूब सराहना मिल रही है.

पढ़ें- नदिया किनारे-किसके सहारे : ETV भारत की मुहिम से जुड़ी राजनीतिक पार्टियां, तालाब की सफाई की

100 पौधों का किया गया रोपण
मंगलवार को संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. रोहणी प्रसाद के नेतृत्व में केआर टेक्निकल कॉलेज के NSS के छात्रों ने पौधरोपण किया. विवि ने पौधरोपण के लिए अपने नवीन भवन की जमीन उपलब्ध कराई और छात्रों और स्टाफ ने श्रमदान कर इस मुहिम को साकार रूप दिया. सभी के प्रयासों से लगभग 100 पौधों का रोपण किया गया और विवि के कुलपति ने इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली.

पढ़ें- सरगुजा : ETV भारत की मुहिम 'नदिया किनारे, किसके सहारे' से जुड़े साहित्यकार, लिया ये संकल्प

पौधरोपण में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने ETV भारत के अभियान की तारीफ की और समाज में इसके मध्यम से जागरूकता लाने का वादा किया. विवि के कुलपति डॉ. रोहणी प्रसाद ने ETV भारत की मुहिम की बड़ी सराहना की और बताया कि, 'साल 2050 में भारत में आने वाले जल संकट की चिंता अभी से ETV भारत ने की है और इस प्रयास से निश्चित ही सार्थक परिणाम निकलेंगे.'

Intro:सरगुज़ा : ईटीव्ही भारत के नदिया किनारे किसके सहारे अभियान को सरगुज़ा में बेहतर प्रतिसाद मिल रहा है, पहले सामाजिक संगठन, फिर साहित्यकार और अब विवि और कॉलेज के एनएसएस विभाग के छात्र-छात्राओं ने भी इस अभियान के साथ जुड़कर पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में प्रयास शुरू किया है, ईटीव्ही भारत की मुहिम को लोगो की खूब सराहना मिल रही है, मुहिम के तहत होने वाले आयोजनों के समापन के साथ ही उपस्थित लोग इस प्रयास को सराह रहे हैं साथ ही खुद के जीवन मे इस प्रयास को आगे भी जारी रखने की बात कह रहे हैं।


Body:इसी क्रम में मंगलवार को संत गहिरा गुरु विवि के कुलपति डॉ रोहणी प्रसाद के प्रयास से के. आर.टेक्निकल कालेज के संचालक अपने कॉलेज में पढ़ने वाले एनएसएस के छात्र छात्राओं के साथ अभियान से जुड़े मुहिम के तहत वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया, जिसके लिए संत गहिरा गुरु विवि ने अपने नवीन भवन की जमीन उपलब्ध कराई और के आर टेक्निकल कालेज के छात्रों व स्टाफ ने श्रम दान करते हुये मुहिम को साकार रूप दिया, मुहिम के तहत मंगलवार की दोपहर 2 बजे ही छात्र विवि प्रांगण ग्राम भकुरा में पहुंच गए थे, और शाम 6 बजे तक यहां वृक्षारोपण किया गया, सभी के प्रयास से लागभग 100 पौधों का रोपण किया गया, और विवि के कुलपति ने इन पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी ली।


Conclusion:वृक्षारोपण में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने ईटीव्ही के अभियान की तारीफ की और समाज मे इस मध्यम से जागरूकता लाने का वादा किया, विवि के कुलपति डॉ रोहणी प्रसाद ने ईटीव्ही भारत की मुहिम की जमकर सराहना की और बताया की 2050 में भारत मे आने वाले जल संकट की चिंता अभी से ईटीव्ही भारत ने की है, और इस प्रयास के निश्चित ही सार्थक प्रयास आएंगे, वो हमेशा ईटीव्ही के इस मुहिम के साथ रहेंगे।

वाक थ्रू_ छात्र छात्राएं, के आर टेक्निकल कालेज एनएसएस विभाग

बाईट01_डॉ रोहणी प्रसाद (कुलपति संत गहिरा गुरु विवि सरगुज़ा)

देश दीपक सरगुजा
Last Updated : Jul 25, 2023, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.