सरगुजा/सीतापुर: वार्ड 12 में ETV भारत की खबर का असर हुआ है. पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों की समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. इसके बाद नगर पंचायत हरकत में आई और ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात दिलाई.
वार्ड 12 में 2 बोरिंग लगभग 3 साल से बंद पड़े थे, जिसकी वजह से ग्रामीण काफी दिनों से परेशान थे. वहीं यहां कुछ लोग बाहर से आये थे, उन्हें भी पानी की समस्या झेलनी पड़ रही थी. ग्रामीणों की इस समस्या को ETV भारत ने प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद खबर का असर हुआ और नगर पंचायत ने दो बोरिंग को सुधारवाया.
मामले में ग्रामीण का कहना है कि उन्होंने नगर पंचायत में कई बार इसकी जानकारी दी, लेकिन उन्हें वहां से भगा दिया जाता था. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बोरिंग में लगे मोटर पंप गायब हो गए हैं, जिसका पता अभी तक नहीं चल सका है. सभी हैंडपंप में मोटरपंप लगाए गए थे, लेकिन आज किसी भी हैंडपंप में मोटर नहीं है. ग्रामीणों को मजबूरन कुएं के पानी का इस्तेमाल करना पड़ रहा है.