ETV Bharat / state

Private Hospital की तरह Hi-Tech होगा सरगुजा का नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र

सरगुजा के अम्बिकापुर के नवापारा स्वास्थ्य केंद्र को अब और विकसित किए जाने पर काम चल रहा है. यह अस्पताल अब किसी प्राइवेट अस्पताल की तरह हाईटेक और सुविधायुक्त होगा. जिसमें मरीज को हर प्रकार के इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी.

Navapara Urban Health Center
नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 2:37 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST

सरगुजा: स्वास्थ्य सुविधा में बेहतरी के प्रयास में सरगुजा में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है. पहले से ही देश के उत्कृष्ट शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में शुमार अंबिकापुर के नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र को अब और विकसित किए जाने की योजना है. यह अस्पताल अब किसी प्राइवेट अस्पताल की तरह हाईटेक और सुविधायुक्त होगा. बड़ी बात यह है कि इसे पेपरलेस अस्पताल (paperless hospital) बनाने की भी योजना है.

हाईटेक होगा सरगुजा का नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र

नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र (Navapara Urban Health Center) शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा रहा है. ये अस्पताल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (medical college hospital) के लोड को कम करने में सहायक साबित हुआ है. शहर के लोग भी इस अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की वजह से पहले यहां जाना पसंद करते हैं. अब स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने इस अस्पताल का चयन कर, इसके उन्नयन की योजना बनाई है.

विशेषज्ञ चिकित्सक भी देंगे सेवा

टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) के द्वारा इस अस्पताल का उन्नयन किया जायेगा, जो वर्ल्ड क्लास ड्राइंग डिजाइन (world class drawing design) के साथ हर मानक स्तर के साथ अस्पताल को विकसित करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आदेश पर अब मेडिकल कॉलेज के तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक भी इस शहरी स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देंगे. जिससे हर विशेषज्ञ की सेवा सप्ताह में एक या दो बार इस अस्पताल के मरीजों को मिलेगी.

स्वास्थ्य विभाग को मिले 70 विशेषज्ञ चिकित्सक, टीएस सिंहदेव ने दी डॉक्टरों को बधाई

वैसे तो नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र (Navapara Urban Health Center) में पहले से ही बहुत सी स्वास्थ्य सुविधाएं संचालित हैं. लेकिन उन्नयन के बाद और भी कई फैलिलिटीज हाईटेक हो जाएंगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा भी मिलेगी. उन्नयन के बाद यहां नेत्र विभाग, दर्द निवारक केंद्र (pain relief center), कीमोथेरेपी, स्त्री रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग जैसी कई आवश्यक सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी.

डिजिटल रहेगी रिपोर्ट

इसके साथ ही अब अस्पताल को बेहद खूबसूरत, आकर्षक और हाईटेक डिजाइन (Hi-Tech Design) किया जायेगा और पेपर लेस इलाज की सुविधा रहेगी. उन्नयन के बाद यहां मरीज को एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिससे उसी रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर डॉक्टर, पैथोलॉजी, फार्मासिस्ट, मरीज के इलाज की सारी जानकारी डिजिटल माध्यम से देख सकेंगे.

सरगुजा: स्वास्थ्य सुविधा में बेहतरी के प्रयास में सरगुजा में एक और कड़ी जुड़ने जा रही है. पहले से ही देश के उत्कृष्ट शहरी स्वास्थ्य केंद्रों में शुमार अंबिकापुर के नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र को अब और विकसित किए जाने की योजना है. यह अस्पताल अब किसी प्राइवेट अस्पताल की तरह हाईटेक और सुविधायुक्त होगा. बड़ी बात यह है कि इसे पेपरलेस अस्पताल (paperless hospital) बनाने की भी योजना है.

हाईटेक होगा सरगुजा का नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र

नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र (Navapara Urban Health Center) शहरी क्षेत्र के लोगों को बेहतर इलाज उपलब्ध करा रहा है. ये अस्पताल मेडिकल कॉलेज अस्पताल (medical college hospital) के लोड को कम करने में सहायक साबित हुआ है. शहर के लोग भी इस अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की वजह से पहले यहां जाना पसंद करते हैं. अब स्वास्थ्य विभाग (health Department) ने इस अस्पताल का चयन कर, इसके उन्नयन की योजना बनाई है.

विशेषज्ञ चिकित्सक भी देंगे सेवा

टाटा ट्रस्ट (Tata Trust) के द्वारा इस अस्पताल का उन्नयन किया जायेगा, जो वर्ल्ड क्लास ड्राइंग डिजाइन (world class drawing design) के साथ हर मानक स्तर के साथ अस्पताल को विकसित करेंगे. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के आदेश पर अब मेडिकल कॉलेज के तमाम विशेषज्ञ चिकित्सक भी इस शहरी स्वास्थ्य केंद्र में सेवा देंगे. जिससे हर विशेषज्ञ की सेवा सप्ताह में एक या दो बार इस अस्पताल के मरीजों को मिलेगी.

स्वास्थ्य विभाग को मिले 70 विशेषज्ञ चिकित्सक, टीएस सिंहदेव ने दी डॉक्टरों को बधाई

वैसे तो नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र (Navapara Urban Health Center) में पहले से ही बहुत सी स्वास्थ्य सुविधाएं संचालित हैं. लेकिन उन्नयन के बाद और भी कई फैलिलिटीज हाईटेक हो जाएंगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की सुविधा भी मिलेगी. उन्नयन के बाद यहां नेत्र विभाग, दर्द निवारक केंद्र (pain relief center), कीमोथेरेपी, स्त्री रोग, चर्म रोग, हड्डी रोग जैसी कई आवश्यक सुविधाएं विकसित की जा सकेंगी.

डिजिटल रहेगी रिपोर्ट

इसके साथ ही अब अस्पताल को बेहद खूबसूरत, आकर्षक और हाईटेक डिजाइन (Hi-Tech Design) किया जायेगा और पेपर लेस इलाज की सुविधा रहेगी. उन्नयन के बाद यहां मरीज को एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा, जिससे उसी रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर डॉक्टर, पैथोलॉजी, फार्मासिस्ट, मरीज के इलाज की सारी जानकारी डिजिटल माध्यम से देख सकेंगे.

Last Updated : Jul 25, 2023, 8:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.