सरगुजा: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं जीएसटी मंत्री टीएस सिंहदेव ने आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. मंत्री सिंहदेव ने कहा कि "इस बजट में कोई नयापन नहीं है. बजट के आंकड़े बता रहे हैं कि विकास दर घटेगा. सरकार 7 प्रतिशत के विकास दर का लक्ष्य दे रही है जबकि विशेषज्ञ इसके 6.1% से 6.8% तक रहने का अनुमान जता रहे हैं."
कर्ज में होगी बढ़ोत्तरी: मंत्री टीएस सिंहदेव ने आगे कहा कि "स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण रोजगार के मदों में कटौती की गई है और वहां की राशि सरकार अपने फ्लैगशिप योजनाओं में लगा रही है, जिनसे अब तक कुछ हासिल नहीं हुआ है. एक तसवीर बनाई जा रही है कि इनकम टैक्स सीमा में बढ़ोतरी से माध्यम वर्ग को लाभ होगा. लेकिन सामाजिक सुरक्षा के मदों में कटौती कर मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों को छला गया है. राजकोषीय घाटा बढ़ता दिख रहा है. जिससे देश में कर्जे में बढ़ोतरी होगी."
"मिलेट मिशन के लिए अतिरिक्त राशि की घोषणा नहीं की गई": केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कृषि मंत्री रवींद्र चौबे ने कहा कि "यह बजट जनता की उम्मीद पर खरा नहीं उतरा है. इस बजट से बहुसंख्यक वर्ग, गरीब और सामान्य वर्ग को कई उम्मीदें थीं. इनकम टैक्स की सीमा को दुगुना किया जाता है. जिससे लाभ होता है. बजट का आकार बढ़ने के बाद भी पीएम किसान सम्मान निधि में कोई इजाफा नहीं किया गया. मिलेट मिशन के लिए अतिरिक्त राशि की घोषणा नहीं की गई."
"इस बजट में कुछ नहीं है": केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि "मोदी सरकार के द्वारा प्रस्तुत किया गया. यह आम बजट जनता को निराश करने वाला है. इस बजट में ऐसा कुछ भी नहीं है जो उन लोगों को राहत दे. ऐसा लगता है कि यह बजट ज्यादा कमाई वालों के लिए बनाए गए हक़, गरीबों के लिए कुछ नहीं है. महंगाई कम करने के लिए क्या प्रयास किए जाएंगे. इस बजट में कुछ नहीं है. रोजगार के नए अवसर, हर साल 2 करोङ परिवारों को रोजगार कैसे मिलेगा. इस बजट में कुछ नहीं है."